Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

चार बहनों ने मनचलों के डर से छोड़ा मदरसा जाना, PM-CM से मांगी मदद

मेरठ में शोहदों के आतंक से परेशान चार बहनों ने पढाई छोड़ दी है. आये दिन मनचले इन लड़कियों को परेशान करते रहे है. जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो उन्हें किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद आजिज आकर लड़कियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद मांगी है.

मामले को दबाने में लगी पुलिस

मेरठ में रहने वाली 4 बहनों ने मनचलों से परेशान हो कर मदरसा जाना छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि मनचलों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि मदरसा छोड़ने के बाद भी उन्होंने लड़कियों का पीछा नहीं छोड़ा रहे है. आरोप है कि घर में घुसकर उनसे छेड़छाड़ करते रहते हैं.

लड़कियों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है, लेकिन लड़कियों का आरोप है कि पुलिस भी इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. कहीं से भी न्याय नहीं मिलता देख लड़कियों ने मोदी और योगी से मदद की गुहार लगाई है.

हालांकि मामला जब मीडिया के माध्यम से बड़े पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल इसमें कार्रवाई के निर्देश दिए. एसपी(देहात) ने बताया कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

छेड़छाड़ की वजह से पिता ने छुड़ाई पढाई

4 बहनों में से एक एक पीड़ित लड़की ने कहा, “हम चार बहन हैं. हम मदरसे में जाते हैं तो हमारी गली के चार लड़के हमें परेशान करते हैं. छेड़छाड़ करते है, पत्थर मारते हैं और गन्दी हरकते करते हैं. हमने जब अपने मम्मी-पापा को बताय तो उन्होंने हमें पढ़ने से रोक दिया.

अब ये लड़के हमें हमारे घर में भी नहीं रहने दे रहे हैं. यहां भी परेशान करते हैं. पुलिस हमारी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करती है. मोदी जी, योगी जी हम भी किसी की बेटी है हमें न्याय दिलाओ.”

करते हैं गन्दी-गन्दी बातें

वही दूसरी बहन ने कहा, “हमारे पीछे 4 लड़के पड़े हुए हैं. इस बात को हमने अपने अब्बू को बताया तो उन्होंने हमें पढ़ने से भी रोक दिया. लड़के रास्ते में गन्दी-गन्दी बात कहते हैं और छेड़छाड़ करते हैं. अब ये चारों लड़के हमारे घर की छत पर खड़े होकर अश्लील हरकते करते हैं.

गन्दी बात कहते हैं. पुलिस के पास भी गए वो भी कुछ नहीं कर रहे हैं. कल हम थाने से वापस आए तो ये चारों हमारे घर आ गए और हमारे अब्बू-अम्मी के साथ मारपीट भी की. इन लोगों ने तेजाब डालने और जान से मारने की धमकी भी दी है.”

इस छेड़छाड़ मामले में लड़कियों के पिता ने सीएम योगी और पीएम मोदी को पत्र लिखा है और उनसे मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ेंः

आगरा: मेयर और नगर आयुक्त के सामने पार्षद ने की बिजली कर्मचारी की पिटाई

मनोज है रियल जिंदगी का सुपर हीरो, लोगों की जान का है रखवाला

बुलंदशहर: खनन माफिया के हौसले बुलंद, सरेआम हो रहा अवैध खनन

मथुरा: हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटका मिला छात्रा का शव

Related posts

मथुरा विकास एजेंडे को लेकर CM योगी ने बुलाई बड़ी बैठक!

Mohammad Zahid
7 years ago

अयोध्या:- नाबालिक लड़की का अपहरण

UPORG DESK 1
6 years ago

12 बजे आयोग का फैसला, 10 बजे कार्यकर्ताओं से मिलेंगे मुख्यमंत्री!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version