यूपी भर में ज्येष्ठ माह का चौथा और आखिरी बड़ा मंगल (fourth bada mangal) का पर्व पूरे देश में हर्षोउल्लास के कल साथ मनाया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में रात 12 बजे ही प्रमुख मंदिरों के कपाट दर्शन के लिए खोल दिए गए।
- भक्तों की भीड़ भोर से ही हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिरों के बाहर तक लगी है।
- सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन, पुलिस और मंदिर प्रशाशन की तरफ से प्रमुख मंदिरों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
ये भी पढ़ें- तीसरा बड़ा मंगल: मंदिरों में गूंज रहे बजरंगबली के जयकारे!
- मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले हर श्रद्धालु पर तीसरी आंख की निगरानी है।
- वहीं मंदिर परिसर से बाहर अराजकतत्वों से निपटने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिस तैनात की गई है।
- भीड़ को देखते हुए मंदिरों में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसकी भी व्यवस्था की गयीं है।
- बड़े मंगल के अवसर पर शहर भर में पेय जल, शर्बत, भंडारे का आयोजन किया गया है।
- हालांकि गर्मी पर बजरंगबली की कृपा है।
- आज मौसम थोड़ा ठंडा है इसकी वजह से श्रद्धालुओं को राहत महसूस हो रही है।
ये भी पढ़ें- बड़ा मंगल 2017: सीसीटीवी की निगरानी में हो रहे बजरंगबली के दर्शन!
मंदिरों में श्रद्धलुओं की उमड़ी भीड़
- चौथा एवं आखिरी बड़ा पुरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
- इस दिन नगर केे विभिन्न हनुमान मंदिरों में आयोजित होने वाले विशाल मेला में नगर के सभी हनुमान मन्दिरों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना किया जाता है।
- बता दें कि बजरंग बली को लेकर भक्तों में बड़ी आस्था है।
ये भी पढ़ें- बड़ा मंगल 2017: हनुमान मंदिरों रहेगी भक्तों की भीड़, यह रहेगी यातायात व्यवस्था!
- ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल के चलते बजरंग बली के मंदिरों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।
- सब अपनी-अपनी मनोकामना मांगने और दर्शन करने मंदिर जा रहे हैं।
- श्रद्धालुओं की सुरक्षा की नजर से पुलिस, जिला प्रशाशन और मंदिर प्रशाशन की तरफ से मंदिर परिसर के बाहर और अंदर पुलिस बल तैनात किया गया है।
- श्रद्धालुओं के लिए जल और प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है।
- वहीं मंदिरों के आसपास और सड़कों पर जगह-जगह प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।
- साथ ही भंडारे और सर्बत के लिए भी टेंट लगाए गए हैं।
- (fourth bada mangal) आखिरी बड़ा मंगल होने के चलते गली-मोहल्ले में भी भंडारे का प्रसाद बांटा जा रहा है।