मेरठ के थाना नौचंदी में डॉयल 100 पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल जगपाल सिंह एक बार फिर से चर्चा में है।
- जगपाल सिंह 45 देव लोक कॉलोनी टीपी नगर में रहते हुए अपने मूल गांव हतिमपुर तहसील शिकारपुर से एक आय का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगा है।
- आरोप है कि इस सिपाही ने इन फर्जी कागजात के जरिये बच्चों का वजीफा स्कूल से लिया है।
- इसकी शिकायत एक भजपा नेता ने जिलाधिकारी से की है।
देखिये दस्तावेजों की तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”58549″]
डीएम बी चंदकला से शिकायत
- आरोप है कि जगपाल सिंह ने अपने आप को मजदूर व अपनी आय 2500 रुपए दिखाई।
- उसने अपने बेटे अनुज व विकास जो काइट कॉलेज देहली रोड पर पढ़ते हैं।
- आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने अपने बच्चों की इन फर्जी कागजात के जरिये स्कॉलरशिप फर्जी रूप से ली है।
- इसकी शिकायत भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने तमाम सबूतों के साथ मेरठ की डीएम बी चंदकला से शिकायत की है।
- भाजपा नेता ने हेड कांस्टेबल पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।
- शिकायत मिलने के बाद डीएम मेरठ ने तत्काल जांच के आदेश सीडीओ मेरठ को दे दिए हैं।
- आपको बता दें कि यह वही वर्दी वाला गुंडा है जिससे देवलोक कॉलोनी के लोगों ने अपने घर के बहार मकान बेचने के पोस्टर चस्पा किये थे।
- इसे uttarpradesh.org ने दिखाया था लेकिन खाकी के खौफ के चलते अभी तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।