Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बीकेटी थाना में शाइन सिटी के मालिक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

शाइन सिटी रियल स्टेट कंपनी के मालिक के खिलाफ बीकेटी थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर रामसागर मिश्र अस्पताल के डॉक्टर रियाजुद्दीन ने दर्ज करवाई है। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसएसपी कलानिधि नैथानी से प्रार्थनापत्र देकर की थी। इस खबर को uttarpradesh.org ने प्रमुखता से “डॉक्टर ने भू-माफियाओं पर लगाया जमीन हड़पने और धोखाधड़ी का आरोप” नामक शीर्षक से प्रकाशित किया था। हमारी खबर का संज्ञान लेते हुए डॉक्टर की तहरीर के आधार पर ये मुकदमा बीकेटी थाना में दर्ज किया गया।

डॉक्टर का आरोप है कि उसने मां जमीरुल निशा के नाम बीकेटी के रामपुर बेहड़ा स्थित शाइन सिटी में 2013 में एक 6400 वर्ग फुट का प्लॉट खरीदा था। रजिस्ट्री के वक्त तीन तरफ रास्ता था, लेकिन उसके बाद शाइन सिटी के मालिक ने दो तरफ का रास्ता तथा उसका आधा प्लाट किसी और को बेच दिया। सोमवार को निर्माण करवाने गए तो शाइन सिटी के मालिक आसिफ, नसीम ने आठ दस लोगों के साथ आकर उसको धमकाया और कहा कि जितना बचा है उतना प्लॉट बना लो वर्ना मरवा दूंगा। इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने बताया कि आसिफ व नसीम के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच करवाई जा रही है। वहीं शाइन सिटी के प्रबंधक शब्बीर अहमद का कहना है कि कंपनी भूखंड संख्या A22 व A23 पर रियाजुद्दीन को कब्जा दिया दे रही है। लेकिन वह दूसरे स्थान पर कब्जा करने प्रयास कर रहे हैं। रियाजुद्दीन आए दिन कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट करते हैं व जान से मारने की धमकी देते हैं। एसएसपी को इस संबंध में प्रर्थना पत्र दिया गया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ये है धोखाधड़ी का पूरा मामला[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, घटना बीकेटी थाना क्षेत्र की है। यहां 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय आवासीय परिसर में रहने वाले डॉ. रियाजुद्दीन पुत्र जमीरुद्दीन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ को एक शिकायती पत्र दिया है। एसएसपी को दिए गए प्रार्थनापत्र में उन्होंने कहा है कि उनकी माता जमीरूनिशा ने 26 दिसंबर 2013 को दो संयुक्त आवासीय प्लाट ए 22, 23 जिनका क्षेत्रफल 6400 वर्गफुट गाटा संख्या- 924 स्थित ग्राम कमालपुर सिरसा परगना महोना तहसील बीकेटी में ऑफिस नसीम पुत्र नसीम अहमद निदेशक मेसर्स साइन सिटी इंफ्रा प्रॉजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड पता पंजीकृत कार्यालय 2/237 विकास खंड दो गोमतीनगर लखनऊ से बजरिये पंजीकृत बैनामा क्रय किया था। जिसका दाखिल खारिज माता ने राजस्व अभिलेखों में अपने नाम करा लिया है। जिसकी उपरोक्त क्रेतनी तब से मालिक काबिज है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कब्जा करने गए पीड़ित को दी गालियां, धमकी देकर भगाया[/penci_blockquote]
1 दिसंबर 2018 को पीड़ित जब अपनी माता की उपरोक्त भूमि पर निर्माण कार्य कराने गया तब पीड़ित को पता चला कि बैनामा मेरी माता को कॉर्नर के प्लाट का किया गया था तथा कॉर्नर के प्लाट का पैसा भी लिया गया था। परंतु उपरोक्त प्लाट दुरा से से बदल दिया गया है। आसिफ नसीम ने मेरे साथ धोखाधड़ी भी की है तथा मेरा रुपए हड़प लिया है। जिससे मुझे मानसिक व आर्थिक क्षति पहुंची है। पीड़ित ने बताया प्लाट में एक ही रास्ता है। जबकि रजिस्ट्री की चौहद्दी में दोनों तरफ का रास्ता है। जिसकी स्टांप ड्यूटी भी अदा की गई है। आसिफ नसीम ने अजय पुत्र अज्ञात वह अपने 10-15 अज्ञात व्यक्तियों के साथ निर्माण कार्य को फौरन रोकने के लिए भेजा। अजय एवं अन्य दबंगों ने पीड़ित के निर्माण कार्य रोकने पर उसे गंदी गंदी गालियां दी और मारने पर उतारू हो गए।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एसएसपी से पीड़ित ने लगाई अपनी और परिवार की सुरक्षा की गुहार[/penci_blockquote]
पीड़ित उस दिन किसी तरह अपनी जान बचाकर घर आ गया। 5 दिसंबर को अजय ने अपने मोबाइल नंबर से फोन करके सीएमडी ऑफिस नसीम से बात करने के लिए होटल ताज गोमती नगर के बिजनेस सेंटर में बुलाया और उनसे मेरी मुलाकात वह सुबह 11:30 बजे कराई। तब आसिफ नसीम एक अन्य व्यक्ति हमारी माता की उपरोक्त भूमि के बारे में कहने लगा कि निर्माण कार्य बंद करके उपरोक्त छोड़ दो वरना अपनी जान से हाथ धो बैठोगे। हमारा तुम व कानून कुछ नहीं कर पाओगे।आसिम नसीम अजय और 10-15 अज्ञात लोग भूमाफिया दबंग धन आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। उपरोक्त लोगों ने मुझे निरंतर धमकियां मिल रही है एवं फर्जी मुकदमे में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित ने इन सभी से अपनी जान और परिवार की जान की सुरक्षा का खतरा बताया है। पीड़ित का कहना है कि 6 दिसंबर को स्थानीय बीकेटी थाना तहरीर लेकर गया लेकिन उसकी कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई ना तो कोई विधिक कार्यवाही की गई। इससे तंग आकर पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

इनपुट- ज्ञानेंद्र

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

टीम को स्कूलों में नियमित जांच के दिए आदेश :सीएमओ

Vasundhra
7 years ago

लखनऊ में ग्रामीणों ने बदमाश को पीटकर किया अधमरा

Sudhir Kumar
7 years ago

नेताजी की आपातकाल बैठक कल, साल का आखिरी दिन होगा ‘अहम’!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version