इलाहाबाद से भाजपा सांसद श्यामाचरण गुप्ता की दूध डेरी में तीन साल से मिलावटी दूध की सप्लाई की जा रही है, लेकिन किसी को कानों-कान भनक तक नहीं लगी। मालूम हो कि सांसद श्यामाचरण गुप्त की चाका क्षेत्र में दूध की डेरी है। कौशाम्बी के बैरागीपुर स्थित अन्नपूर्णा डेयरी संचालक मनोज मिश्र पिछले तीन सालों से इस डेरी को दूध की सप्लाई कर रहा है।
- मिलावट का यह खेल तब उजागर हुआ जब डेयरी के इंजीनियर ने दूध के टैंकर की जांच की।
- शुक्रवार शाम जब मनोज का भाई विनोद दूध लेकर श्याम डेरी पहुंचा, जहां दूध की जांच की गई।
- जांच में दूध में पानी मिलाने का खेल सामने आया है।
- इसके बाद डेरी महाप्रबंधक की शिकायत पर अन्नपूर्णा डेयरी संचालक पर रिपोर्ट दर्ज करायी गई।
दोबारा जांच में बदल गये मानकः
- डेयरी प्रबंधक ने बताया कि पहली बार जब दूध चेक किया गया तो दूध में फैट की मात्रा 4.7 और सीएलआर 25 मिला।
- इसके बाद डेरी में शक के आधार पर खाद्य विभाग के लोगों ने फिर नमूना लिया।
- इस बार लिए नमूने में फैट 2.4 और सीएलआर 16 हो गया।
- अचानक दूध की गुणवत्ता में कमी आ गई।
- उसके बाद दूध के टैंकर को चेक किया गया।
- टैंकर के अंदर देखने पर पता चला कि टैंकर दो भागों में बना हुआ है।
- एक तरफ दूध की टंकी और दूसरी तरफ 300 लीटर की पानी की टंकी रखी मिली।
- टैंकर से दूध निकालते समय पानी की टंकी का नोज खोल दिया जाता था।
- बरहाल पुलिस और खाद्य विभाग इस मामले की जांच कर रहें हैं।