ऑनलाइन शॉपिंग में फ्राड का शिकार हुआ युवक
हरदोई के एसपी आफिस पहुंचा कोतवाली देहात इलाके के प्रगतिनगर के रहने वाले शिवम गुप्ता पुत्र रामकिशोर ने एसपी को सम्बोधित दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उसने एक कम्पनी से उसने आन लाइन एक फोन मंगाया था जिसकी कीमत उसको 12 हजार बताई गई थी।प्रोडक्ट आने के पहले उसने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 300 रुपये आन लाइन दिए उसके बाद प्रोडक्ट आने पर उसने 12 हजार का आन लाइन ट्रांजेक्शन किया।डिलीवरी ब्वाय के जाने के बाद जब उसने मोबाइल खोल कर देखा तो वह भौचक रह गया क्योंकि जो फोन उसने मंगाया था उसके बदले सस्ती और दूसरी कम्पनी का फोन दिया गया था।जब उसने रिप्लेस करने के लिए शिकायत की तो कोई जवाब न मिला।इसके बाद उसने कोतवाली देहात में शिकायती पत्र दिया जहां से सुनवाई न हुई तब वह आज एसपी के पास पहुंचा।पीड़ित ने बताया कि उसको कार्यवाई का भरोसा दिलाया गया है।उसने लोगों से अपील की है कि ऐसे आन लाइन प्रोडक्ट मंगाने से पहले विचार कर लें ताकि ठगी का शिकार न हो।
Report:- Manoj