सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को मुफ्त में खून मिलने की व्यवस्था शुरू हो गई है। बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल व लोहिया अस्पताल में यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) की ओर से आदेश जारी होने के बाद अभी सूबे में 17 मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को मुफ्त में ब्लड मिलने की व्यवस्था नहीं हो पाई है। जल्द ही एनएचएम की ओर से चिकित्सा शिक्षा विभाग आदेश भेजा जाएगा।
लोहिया अस्पताल के निदेशक ने बताया कि भर्ती मरीजों को मुफ्त में खून देने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। अब तक मरीजों को एक यूनिट खून का 400 रुपये व प्लेटलेट्स और प्लाज्मा के लिए 200-200 रुपये देने होते थे। बलरामपुर अस्पताल में भी मरीजों को निश्शुल्क खून देने की व्यवस्था शुरू कर दी गई। इन अस्पतालों में हर दिन सौ से ज्यादा मरीजों को खून दिया जाता है। सूबे में 93 ब्लड बैंक सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में संचालित हो रहे हैं। 17 मेडिकल कॉलेजों में अभी मरीजों को निश्शुल्क खून देने की व्यवस्था नहीं हो पाई है। क्योंकि एनएचएम का आदेश अभी चिकित्सा शिक्षा विभाग नहीं पहुंचा है। ऐसे में केजीएमयू के क्वीन मेरी, ट्रॉमा सेंटर व अन्य विभागों में मरीजों को अभी इंतजार करना होगा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी खबर ” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]