उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला के पिहानी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नरधिरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को मंगलवार को निःशुल्क ड्रेस वितरित की गई। कार्यक्रम में जिला महामंत्री, समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार राजन शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रधानाचार्य अभय यादव के साथ बच्चों को ड्रेस वितरित की। इस मौके पर स्कूल प्रभारी कय्युम अंसारी, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र सहित कई लोग मौजूद रहे।

ड्रेस वितरण समारोह बाद राजन शुक्ला ने कहा कि पिहानी के ग्राम नरधिरा मे प्राथमिक स्कूल में पढ़ रहे 67 बच्चों में 40 बच्चों को निःशुल्क ड्रेस वितरित की गई। उन्होंने कहा कि अध्यापकगण अभिवावकों को जागरूक करें। उन्होंने स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अध्यापकगण शिक्षा की गुणवत्ता ठीक प्रकार से करते हुए अभिवावकों को बच्चों के प्रवेश के लिए कार्यक्रम चलायें। उन्होंने सुझाव दिया कि समय समय पर बच्चों के खेलकूद के भी कार्यक्रम होने चाहिए। जिससे बच्चों में खेलकूद में रूचि बढ़े और इस तरह भी अपना भविष्य बनाने में रूचि लायें और स्वस्थ रहें। स्कूल के प्रधानाचार्य अभय यादव ने कहा कि शेष बचे हुए 27 बच्चों को जल्द ही ड्रेस वितरित की जाएगी। ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर झलक रही थी।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Hardoi News

रायबरेली: सोनिया के गढ़ में एम्स शुरू कर कांग्रेस को घेरने मे लगी बीजेपी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें