Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्राथमिक विद्यालय में 40 बच्चों को वितरित की गई निःशुल्क ड्रेस

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला के पिहानी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नरधिरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को मंगलवार को निःशुल्क ड्रेस वितरित की गई। कार्यक्रम में जिला महामंत्री, समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार राजन शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रधानाचार्य अभय यादव के साथ बच्चों को ड्रेस वितरित की। इस मौके पर स्कूल प्रभारी कय्युम अंसारी, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र सहित कई लोग मौजूद रहे।

ड्रेस वितरण समारोह बाद राजन शुक्ला ने कहा कि पिहानी के ग्राम नरधिरा मे प्राथमिक स्कूल में पढ़ रहे 67 बच्चों में 40 बच्चों को निःशुल्क ड्रेस वितरित की गई। उन्होंने कहा कि अध्यापकगण अभिवावकों को जागरूक करें। उन्होंने स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अध्यापकगण शिक्षा की गुणवत्ता ठीक प्रकार से करते हुए अभिवावकों को बच्चों के प्रवेश के लिए कार्यक्रम चलायें। उन्होंने सुझाव दिया कि समय समय पर बच्चों के खेलकूद के भी कार्यक्रम होने चाहिए। जिससे बच्चों में खेलकूद में रूचि बढ़े और इस तरह भी अपना भविष्य बनाने में रूचि लायें और स्वस्थ रहें। स्कूल के प्रधानाचार्य अभय यादव ने कहा कि शेष बचे हुए 27 बच्चों को जल्द ही ड्रेस वितरित की जाएगी। ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर झलक रही थी।

इसे भी पढ़िए

उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें

Hardoi News

रायबरेली: सोनिया के गढ़ में एम्स शुरू कर कांग्रेस को घेरने मे लगी बीजेपी

Related posts

वाराणसी के कई थानेदार, दरोगा सहित पुलिसकर्मी आये डेंगू की चपेट में

Shashank
6 years ago

पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के खिलाफ जारी हुआ गैर-जमानती वारंट!

Divyang Dixit
8 years ago

अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले पर श्री श्री रविशंकर की सुलह पहल पर लगा झटका, बाबरी मस्जिद के पक्षकारों व अयोध्या के मुसलमानों ने सुलह को किया खारिज, कहा नहीं शिफ्ट हो सकती मस्जिद, विवादित जगह पर मस्जिद ही बनेगा या फिर मानेंगे कोर्ट का फैसला, बाबरी मस्जिद के पैरोकार हाजी महबूब की आवास पर पक्षकारों और अयोध्या के अंजुमनों की हुई बैठक, बैठक में पक्षकार हाजी महबूब इकबाल अंसारी मोहम्मद उमर व कई अंजुमन के मौलाना रहे मौजूद, 20 फरवरी को श्री श्री पहुंच रहे हैं अयोध्या, मुस्लिम पक्षकारों की बैठक पर रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का करारा जवाब, कहा विवादित जगह ही राम जन्मभूमि, रामलला की हो रही पूजा, केवल देनी है भव्यता, विवादित जगह पर राम मंदिर था राम मंदिर है और राम मंदिर रहेगा-आचार्य सत्येंद्र दास.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version