- बदलते मौसम से लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं
- अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
- थरवई क्षेत्र में स्थित आनन्द मार्ग स्कूल में आज सोरांव ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्र से एक डाक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
- जिसमें स्कूल के बच्चों व ग्रामीण भी शामिल हुये।
- इस स्वास्थ्य शिविर में पहले स्कूल के बच्चों का चेकअप किया गया।
- जिसमें बच्चों का आंख, पेट दर्द, मौसमी बुखार जैसे बीमारियों के लिये दवायें दी गयी।
- उसके बाद स्कूल में आये ग्रामीणों का भी डाक्टरो ने चेकअप किया।
- जिसमें हाई ब्लड प्रेशर, पेट दर्द, पैरो व जोड़ो का दर्द, सर्दी जुकाम बुखार, व आंखों का चेकअप कर स्वस्थ्य केंद्र से आये मेंडसिन विभाग के कर्मचारियों ने मरीजों को निशुल्क दवा दी।
- स्वस्थ्य केंद्र सोरांव से आयी डा. लक्ष्मी पटेल, डा. निसाद आरा, ने बताया कि इस आनन्द मार्ग स्कूल में करीब ढाई से तीन सौ लोगों का स्वस्थ्य चेकअप किया गया।
- डाक्टरों ने बीमारियों से बचने के लिये कुछ सावधानी बरतने की सलाह दी।
इनपुट- संवाददाता शशांक मिश्रा
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]