शहर को प्रतिबंधित पॉलिथीन से मुक्त कराने और सभी को सुरक्षा प्रदान करने वाले पुलिस कर्मियो के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर पुलिस लाइन में प्रतिमा चैतन्य मंडल द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
पुलिस कर्मियों के लिए निःशुल्क दवाइयां:
वहीँ पुलिस कर्मियो को कपडे के झोले व दवाइयाँ निःशुल्क वितरित की गयीं।
इस मौके पर मौजूद एस एस पी कानपुर अखिलेश कुमार ने बताया की यह प्रतिमा चैतन्य मंडल व अन्य सहयोगियों की अच्छी पहल है। जहाँ उन्होंने भी अपना चेक अप कराया वहीँ सभी पुलिस कर्मियो को भी स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए संस्था द्वारा कहा गया है।
साथ ही प्रतिबंधित पॉलिथीन पर बैन के बाद पुलिस कर्मियो को संस्था द्वारा कपडे के झोले भी बांटे गए है।
पुलिस कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर:
उधर कार्यक्रम संयोजक संजीव दीक्षित ने कहा की देश और आम नागरिक की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले पुलिस कर्मियो के लिए आज यह कैम्प लगाया गया है।
इधर प्रतिमा चैतन्य मंडल की अध्यक्षा प्रतिमा दीक्षित ने बताया की पुलिस कर्मी अपनी परवाह न करके ड्यूटी के लिए सभी को सुरक्षा प्रदान करते है उनके लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है।
मार्च 2018 में एडीजी एलओ ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया था की पुलिसकर्मियों और उनके परिवार जनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाए।
एडीजी एलओ के मुताबिक पुलिस कर्मी अपने ड्यूटी में इतने व्यस्त रहते हैं की उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान ही नहीं रहता, इसलिए स्वस्थ्य शिविर आयोजित करना पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से सही होगा।