आज के फ़िल्मी फ्राइडे में बड़े परदे पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘रूस्तम’ रिलीज हो गई है। बॉलीवुड के इस खिलाड़ी के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, जिला प्रशासन ने 15 अगस्त को राजधानी लखनऊ के 8 बड़े सिनेमाघरों में इस फिल्म की फ्री स्क्रीनिंग कराने की तैयारी कर ली है।
- लखनऊ जिला प्रशासन ने शहर के 8 मल्टीप्लेक्सों में 15 अगस्त के अवसर पर रूस्तम का एक शो निशुल्क दिखाने का निर्देश दिया है।
- लखनऊ जिलाधिकारी राजशेखर ने बताया कि आम लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
- राजधानी में फ्री शो के लिए जिला प्रशासन ने 8 मल्टीप्लेक्सों में कुल 1704 सीटों की व्यवस्था की है।
- यह टिकट ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर दिया जाएगा।
ऐसे करें टिकट की बुकिंगः
- 15 अगस्त के इस शो से पहले लोगों को अपना टिकट एडवांस में बुक करना होगा।
- सभी मल्टीप्लेक्स में 10 प्रतिशत सीटें दिव्यागों के लिए आरक्षित होंगी।
- इसके साथ ही 33-33 फ़ीसदी सीटों को सीनियर सिटिज़न और स्कूली बच्चों के लिए रिज़र्व रखा जाएगा।
- ‘रुस्तम’ के फ्री शो के लिए 11 बजे से मॉल के बुकिंग काउंटर पर जाकर अपना टिकट बुक करना होगा।
- 12 अगस्त को सीनियर सिटीजन किसी भी मॉल पर अपनी आईडी के साथ जाकर अपना टिकट बुक करा सकते हैं।
- इसके बाद 13 अगस्त को स्कूल और कॉलेज के बच्चे स्कूल/कॉलेज की आईडी दिखाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
- इसके बाद 14 अगस्त को आमजन भी आईडी प्रूफ के साथ यह टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
इन मल्टीप्लेक्स में होगी फ्री स्क्रीनिंगः
- गोमती नगर स्थित फन मल्टीप्लेक्स के ऑडी नंबर 2 में 358 सीटें उपलब्ध हैं।
- गोमती नगर स्थित वेव मल्टीप्लेक्स के ऑडी नंबर 3 में 228 सीटें उपलब्ध हैं।
- राजधानी के गोमती नगर स्थित SRS मल्टीप्लेक्स के ऑडी नंबर 3 में 225 सीटें उपलब्ध हैं।
- सहारागंज के PVR मल्टीप्लेक्स के ऑडी नंबर 4 में 210 सीटें उपलब्ध हैं।
- विभूति खंड स्थित सिनेपोलिस मॉल के ऑडी नंबर 1 में 199 सीटें उपलब्ध हैं।
- गोमती-नगर स्थित सिंगापुर मॉल के ऑडी नंबर 2 में 194 सीटें उपलब्ध हैं।
- आलमबाग स्थित फिनिक्स मल्टीप्लेक्स के ऑडी नंबर 2 में 160 सीटें उपलब्ध हैं।
- गोमती नगर स्थित आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स के ऑडी नंबर 4 में 130 सीटें उपलब्ध हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें