जन्म से कटे होंठ व कटे तालू का निःशुल्क पंजीकरण शिविर

उन्नाव: उन्नाव में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत स्माइल ट्रेन परियोजना के सहयोग से बच्चो में जन्मजात समस्याओं हेतु निःशुल्क उपचार हेतु पंजीकरण शिविर किया जा रहा है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सत्य प्रकाश ने बताया कि जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला चिकित्सालय पर 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक निःशुल्क पंजीकरण शिविर लगाए जाएंगे | जहां जन्मजात कटे होंठ व कटे तालू से संबंधित समस्या वाले मरीजों का निशुल्क पंजीकरण करवाकर आपरेशन की तारीख प्राप्त कर सकते है । ऑपरेशन पूरी तरह निःशुल्क होगा तथा लाभार्थी को अस्पताल आने व जाने का किराया भी दिया जाता है |

free-registration-camp-for-cleft-lip-and-cleft-palate-by-birth
free-registration-camp-for-cleft-lip-and-cleft-palate-by-birth

आरबीएसके के नोडल अधिकारी डॉ ललित कुमार ने बताया कि पुरवा,बिछिया, हिलौली,असोहा ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा में 30 नवंबर दिन बुधवार को व सिकंदरपुर सरौसी, सिकंदरपुर कर्ण, बीघापुर, सुमेरपुर ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर कर्ण (अचलगंज ) में 1 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को शिविर का आयोजन होगा।
इसके साथ ही जनपद के किसी भी क्षेत्र के छूटे हुए बच्चों के लिए दो और तीन दिसंबर को जिला चिकित्सालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा |
नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्र में, आस पड़ोस में कहीं पर भी कटे होंठ व कटे तालू के बच्चे को देखे तो उपरोक्त तिथियों में पंजीकरण कराने के लिए भेजें।
नोडल अधिकारी ने बताया कि फतेहपुर चौरासी सीएचसी पर कटे होंठ तालू ग्रसित पाँच बच्चों का ऑपरेशन के लिए पंजीकरण हुआ है।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करे आरबीएसके के अमित मिश्रा से 8874102222, हसनगंज सीएचसी के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के गुप्ता से 8299818594 तथा स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के नीरज कुमार शर्मा से 9565437056 और 9454159999 पर संपर्क कर सकते है.

Report:- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें