उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी दलो ने अपनी गतिविधियाँ तेज कर दी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मतदाताओ को लुभाने का एक और तरीका निकाल लिया है।
आज से शुरू वाई-फाई सुविधा :
- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने दीवाली से पहले यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है।
- परिवहन निगम ने एयरकंडीशनर (एसी) वॉल्वो बसों में आज से फ्री वाईफाई की सुविधा शुरू कर दी है।
- हालांकि योजना के प्रथम चरण में अभी पांच वॉल्वो बसों के यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
- इन पांच बसों में चार लखनऊ से दिल्ली और एक बहराइच से अजमेर रूट की वॉल्वो बसें शामिल हैं।
यह भी पढ़े : 24 अक्टूबर को काशी से पहले बुंदेलखंड को सौगात देंगे पीएम!
- इसके अलावा 15 दिनों के अंदर ही 10 अन्य एसी बसों में भी फ्री वाईफाई की सुविधा शुरू की जाएगी।
- लखनऊ के चारबाग से बहराइच से चलकर अजमेर जाने वाली वॉल्वो बसों में यात्रियों को रिलायंस 4 जी की फ्री वाईफाई की सुविधा मिलेगी।
- वाईफाई को अपने फोन में चलने के लिए यात्रियों को कंडक्टर से पासवर्ड लेना पड़ेगा।
- बीते दिन ही इन शुरुआती 5 वोल्वो बसों में फ्री वाईफाई डोंगल लगा दिए गए।
यह भी पढ़े : 3 नवम्बर से अखिलेश का चुनावी रथ रोकने का बीजेपी ने निकला तरीका!