हरदोई।अतरौली थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय छावन में कक्षा सात के बच्चे के साथ मारपीट के मामले में थाने पर छात्र के पिता ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर,छात्र को मिड-डे-मील में सब्जी न मिलने की शिकायत पर चप्पल से था पीटा,अनुदेशिका को भी पीटा था,अभिभावकों ने किया था हंगामा,बाल कल्याण समिति ने बीएसए को भेजी थी नोटिस उसके बाद मामला हो सका दर्ज.
बच्चे से मारपीट पर प्रधानाध्यापिका के खिलाफ FRI
