बालिकाओं का जन्म से लेकर पढ़ाई तक का पूरा ध्यान रखा जायेगा: सीएम योगी
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किशोरी बालिकाओं के लिए स्कीम फॉर एडोलसेंट गर्ल्स योजना का शुभारंभ किया |
- लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री अनुपमा जायसवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहे |
- कार्यक्रम में सुपोषण गाइड का विमोचन भी सीएम योगी द्वारा किया गया |
- बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य योजना को शुरू करते खुशी हो रही है |
इस योजना से किसानों को भी जोड़ा गया है
- एक साथ दो योजनाएं प्रदेश में खुशहाली लाएंगी |
- आंगनवाड़ी महिलाओं की बड़ी भूमिका है किशोरी दिवस मनाने में |
- 8 मार्च को पहला किशोरी दिवस मनाया जाएगा |
- किशोरी बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा उनको मैं ह्रदय से बधाई देता हूँ |
- सरकार बालिकाओं की शिक्षा के लिए योजनाएं चला रही है |
- बालिकाओं को कुपोषण से दूर करने के लिए भी सरकार काम करेगी |
जहां इस योजना से कुपोषण खत्म होगा वहीँ किसानों को भी बढ़ावा मिलेगा
- कन्या सुमंगल योजना भी प्रदेश में जल्द ही शुरू होगी |
- इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं के जन्म से लेकर टीकाकरण और पढ़ाई का पूरा ध्यान रखा जायेगा|
- सरकार बालिकाओं के लिए कई योजनाएं चला रही है |
- इसके बावजूद अगर कोई बालिका योजना के लाभ से बच जाती हैं तो उन बच्चियों के लिए आज योजना शुरू हुई है |
- सबसे पहला आंगनवाड़ी का काम देश में यशोदा मैया ने किया था |
8 मार्च से चलने वाले कार्यक्रम में हेल्थ चेकअप व ब्लड जांच की भी व्यवस्था की है
- राष्ट्र को मजबूत करने का काम आंगनवाड़ी के पास है |
- प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश के सुपोषण मेले की चर्चा की थी और उसकी प्रशंसा भी की थी |
- हमें औऱ भी मजबूती से काम करना चाहिए |
- इसमें स्वास्थ्य विभाग, बाल पुष्टाहार व माध्यमिक शिक्षा विभाग एक साथ काम करेगा ।
- सीएम योगी ने आंगनवाड़ी महिलाओं के लिए 1500 रुपये, मिनी आंगनवाडी कार्य कार्यतियों के लिए 1250 रुपये और सहायिकाओं के लिए 750 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का भी ऐलान किया |
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]