Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शिवाजी के जीवन से हमें लेनी चाहिए प्रेरणाः योगी

जो जाति अपने इतिहास को भूल जाती है वो अपने भूगोल को सम्हाल नहीं सकती है। शिवाजी भारतमाता के ऐसे सपूत थे जिन्होंने हार कभी नहीं मानी। यह बातें योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रांगण में शिवाजी के प्रतिमा अनावरण के दौरान कही। इस दौरान मशाल लेकर महाराष्ट्र से शिवज्योत लेकर आए नौजवानों का यूपी की जनता की ओर से योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। इस मौके पर राज्यपाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रांगण में पहुंचे थे, जहां उन्होंने शिवाजी के मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान अपने संबोधन में योगी ने कहा कि शिवाजी के एक भी दुर्ग पर उनका रिश्तेदार नहीं बल्कि उनका विश्वासपात्र था। ये समाज के लिए एक प्रेरणा और संदेश है। शिवाजी दुश्मनों में प्रति रणनीति की भी मिसाल थे। शिवाजी ने आगरा आकर सकुशल लौटकर इतिहास लिखा। आगरा में उन्हें औरंगजेब द्वारा नजरबंद कर दिया गया और पांच हजार सैनिकों को लगा दिया गया। कुछ दिनों बाद औरंगजेब ने शिवाजी को मारने का इरादा बनाया। जिससे पहले ही शिवाजी अपने बेजोड़ साहस और युक्ति के बल पर भागने में कामयाब हो गए। शिवाजी ने उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम किया।

गुरिल्ला युद्ध शिवाजी की देन

क्षत्रपति की उपाधि लेते समय उन्होंने काशी के पुरोहितों को बुलाया था। भारत के अंदर पहला नावसेना का बेड़ा शिवाजी ने बनाया। गुरिल्ला युद्ध की शुरुआत शिवाजी की देन है, इसे शिवसूत्र के नाम भी जाना जाता था। अक्सर हम देखते हैं कि लोग हिंदुत्व से अब परहेज करते हैं। शिवाजी महाराज ने उस समय हिन्दवी स्वराज की स्थापना की। शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, गुरुगोविंद सिंह जैसे महापुरुषों की प्रेरणा लेते रहना चाहिए। इतने लोग एक साथ केसरिया पगड़ी पहनकर लोग आए ये अद्भुत है। बाल गंगाधर तिलक के उदघोष की 101वीं जयंती यूपी में मनाई गई। लविवि में शिवाजी की प्रतिमा राज्यपाल की प्रेरणा से लगी।

Related posts

बलिया: शहीद रामप्रवेश यादव का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Kamal Tiwari
7 years ago

रक्षा सेशन में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सहित मुख्यमंत्री योगी

Bharat Sharma
7 years ago

योगी सरकार के मंत्री डॉ महेंद्र सिंह का बयान- सपा सरकार के दौरान कई घटनाएं हुई जब संयुक्त राष्ट्र ने माना कि यूपी की हालत ईराक और सीरिया जैसे हो गई, 10 महीने में हमारी सरकार में अपराध समाप्त हुई हैं, प्रदेश पहले जल रहा था अब विकास की तरफ बढ़ रहा है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version