मुजफ्फरनगर: एक्सीडेंट में महिला की मौत पर हंगामा
- एक्सीडेंट में महिला की मौत पर हंगामा
- जनपद मुजफ्फरनगर में थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र में हो एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई |
- जबकि महिला के साथ बाइक चालक इस हादसे में घायल हो गया |
- घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा आनन फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली में लाया गया |
- घायल युवक और मृतका दोनों पति-पत्नी बताया जा रहे हैं मगर दोनों अलग-अलग समुदाय से होने के कारण घटना की सूचना हिंदू संगठन के लोगों को लग गई तो हॉस्पिटल में हंगामा खड़ा हो गया |
- जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक को किसी तरह वीर के चंगुल से छुड़ा का थाने ले आई और भीड़ को पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर शांत किया |
मामला थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र का है
- मामला थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक युवक में महिला बाइक पर सवार होकर आ रहे और जैसे ही ये गांव खाँजापुर पहुंचे तो इनकी बाइक फिसल जाने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई |
- जबकि बाइक चालक घायल हो गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतका के शव व घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खतौली में लाया गया मृतक महिला का नाम दीपा बताया जा रहा है |
- योगी थाना शाहपुर क्षेत्र की रहने वाली है जबकि घायल युवक का नाम सादाब है जो जनपद बिजनौर का रहने वाला बताया जा रहा है |
- जानकारी के अनुसार दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं और कुछ दिन पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था बल्कि विवाह के बाद युवती दीपा के अपने परिवार से भी संबंध विच्छेद हो गए थे |
- मामला दो संप्रदाय का जुड़ा होने के कारण एबीवीपी के कार्यकर्ताओ घटना की जानकारी मिलते हैं
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए जहां उन्होंने युवक को लव जिहादी बताते हुए शादाब के साथ मारपीट शुरू कर दी
- हालांकि पुलिस ने शादाब को भीड़ से बचाते हुए अपनी सुरक्षा घेरे में लेकर थाने ले आई मगर एबीवीपी के कार्यकर्ता थाने भी पहुंच गए जहां थाना प्रभारी हरशरण शर्मा ने एबीवीपी क्या कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]