पूर्वी उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद से 2014 के पहले तक जितना काम नही हुआ था वो 2014 से अबतक हुआ है। पीएम मोदी में अपने हर भाषण में पूर्वांचल का नाम लिया है। नीतिन गडकरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का कार्य ग़ाज़ीपुर में कर रहे है, साथ ही गडकरी ने जलमार्ग की नींव भी रखी है जिसकी ड्रेजिंग का काम शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने अखिलेश को बताया ‘मरीज’ और कहा…
जिले में बनेगा मिनी बंदरगाह
गाजीपुर में भी इसके लिए एक मिनी बंदरगाह बनेगा उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग से जो सामान एक में जाता है वही रेल मार्ग से 50 पैसे में और जलमार्ग से मात्र 17 पैसे में सामान अपने गंतव्य स्थान को पहुंचता है गाजीपुर का भी इतिहास इसी तरह का पहले रहा है जो बाद में किसी कारण से खत्म हो गया था वह एक बार फिर नितिन गडकरी जी के हाथों आरंभ होगा एजुकेशन जो दुनिया के बड़े देशों और भारत के बड़े शहरों में है।
ये भी पढ़ें : लैंडिंग लोकेशन से भटका कांवड़ सुरक्षा जाएजा में लगा हेलीकॉप्टर!
वह 6 माह में गाजीपुर में शुरू हो जाएगा पीएम मोदी ने भारत नेट के नाम से योजना शुरू की है जिसके तहत ढाई लाख गांव तक इंटरनेट की सुविधा पहुंचाना है 31 दिसंबर तक इस योजना का पहला चरण पूरा होना था वह 28 दिसंबर तक पूरा हो चुका है 1 लाख ग्राम पंचायतों में इंटरनेट की सुविधा पहुंच चुकी है सभी जनपदों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचा दिया गया है विश्व की सबसे बेहतर शिक्षा की सुविधा ब्रॉडबैंड की मदद से प्रधानमंत्री मोदी गांव गांव तक पहुंचाना चाहते हैं।
ये भी पढ़े : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई राहत सामग्री :केशव मौर्य
उसमें गाजीपुर जनपद अग्रणी भूमिका निभाएगा ट्रामा सेंटर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनपद में बहुत सारी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और घायल व्यक्ति वारणशी पहुंचते-पहुंचते उनकी मौत हो जाती है इन्हीं सब को देखते हुए जनपद में 50 सीट के ट्रामा सेंटर बनाने की कार्यवाही आरंभ की जा चुकी है ताकि घायल मरीज का जो गोल्डन पीरियड 48 घंटा होता है उसमें उसकी जान बचाई जा सके।