केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी आज उत्तर प्रदेश में 5 नेशनल हाईवो का शिलान्यास किया हैं। सबसे पहले उन्होंने 176 करोड़ की लागत से 38 किमी, पीलीभीत-पूरनपुर खंड के दो लेन सड़क का पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण का शिलान्यास किया।
यूपी में बने 344 किमी के 5 नेशनल हाईवे
- उत्तर प्रदेश को आज 344 किमी के पाच नेशनल हाईवेज की सौगात मिली है।
- 225 करोड़ की लागत से 44 किमी, पूरनपुर-खुटार खंड के दो लेन सड़क का पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण का काम किया किया गया है।
- 298 करोड़ की लागत से 54 किमी, पुवांया-पूरनपुर खंड के दो लेन सड़क का पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण का काम किया गया है।
- 860 करोड़ की लागत से 146 किमी, मुरादाबाद-अलीगढ़ खंड के दो लेन सड़क का पेव्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण हुआ है।
इसे भी पढ़े- राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी ने किया लखनऊ ‘आउटर रिंग रोड’ का शुभारम्भ!
- 868 करोड़ की लागत से 61 किमी, मेरठ-बुलंदशहर खंड के चार लेन सड़क का चाैड़ीकरण का काम किया है।
- बुलंदशहर के नुमाइश मैदान में गडकरी जनसभा भी करने वाले है।
- बुलंदशहर जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल के अनुसार नुमाइश ग्राउंड में काफी बड़ा पंडाल तैयार किया गया है।
- कार्यक्रम की अध्यक्षता बुलंदशहर सांसद डॉ. भोला सिंह करेंगे।
- इस मौके पर डॉ. महेश शर्मा, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहित तमाम बड़े नेता शिरकत करने वाले है।
इसे भी पढ़े-नितिन गडकरी काशी में, दो दिवसीय सेमिनार में होंगे शामिल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें