भारतीय सेना पूरे विश्व में अपनी वीरता के लिए जानी जाती है फिर चाहे वह दुश्मन को अपनी सीमा से खदेड़ना हो या फिर उनकी सीमा में घुसकर उनको उनके कृत्यों का मुह तोड़ जवाब देना हो भारतीय सैनिक अपने कर्म से कभी डिगते नहीं हैं. इसी क्रम में गत वर्ष भारत द्वारा पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की गयी थी. जिसके बाद पाकिस्तान भारत के इस हमले से बौखला गया था. परंतु देश में इन वीर जवानों को बहुत सराहा गया था. जिसके बाद अब इन जवानों को उनकी हिम्मत के लिए वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा किया गया सम्मानित :

  • भारत की सेना के वीर जवानो को उनकी वीरता के लिए वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
  • बता दें कि यह पुरस्कार इन जवानों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा दिया गया है.
  • पुरस्कार पाने वाले इन वीर जवानों में गत वर्ष सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले जवान भी शामिल हैं
  • यही नहीं इस श्रेणी में पठानकोट के एयर बेस पर बहादुरी से आतंकवादियों का सामना करने जवान भी शामिल हैं.
  • आपको बता दें कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान सेना का नेतृत्व करने वाले मेजर रोहित सूरी को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है.
  • वहीँ पठानकोट एयरबेस पर वीरगति को प्राप्त होने वाले कॉरपोरल गुरसेवक सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है.
  • इसके साथ ही सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्षी को प्रथम विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है.
  • इसी क्रम में वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा, वाइस एडमिरल हरीश चंद्र व एयर मार्शल जसबीर वालिया को भी इस पदक से सम्मानित किया गया है.
  • आपको बता दें कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा इन सभी जवानों को यह सम्मान दिया गया है.
  • साथ ही इस मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी समेत पीएम मोदी व रक्षा मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद रहे.

बिना जैमर वाली जेलों में भेजे गए बाहुबली, जेल प्रशासन पर उठे सवाल

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें