कन्नौज – पालिका चुनाव में शुरू हुआ फर्जी वोटर बढाने का खेल। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने डीएम से की फर्जी वोटरों की शिकायत। तहसीलदार पर लगाया दूसरे उम्मीदावर के पक्ष में फर्जी वोटर बढ़वाने का आरोप। प्रत्यशी धीरेंद्र आर्य ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार पर लगाया है आरोप। डीएम ने एसडीएम छिबरामऊ को सौंपी मामले की जांच। गुरसहायगंज नगर पालिका का मामला।