- 10 दिन के लिए अतिथि बन कर आये गनपति महराज सारे विघ्न हर कर आज हमसे विदा ले रहें हैं।
[ultimate_gallery id=”18960″]
तस्वीरे : देखे सलमान खान के घर गणेश चतुर्थी का आयोजन!!
क्यों किया जाता है विसर्जनः
- पौराणिक ग्रंथों में बताया गया है कि महर्षि वेदव्यास ने गणेश चतुर्थी के दिन से भगवान श्री गणेश को महाभारत की कथा सुनानी प्रारंभ की थी।
- लगातार दस दिन तक वेदव्यास जी श्री गणेश को कथा सुनाते रहे और गणेश जी कथा लिखते रहे।
- जब कथा पूर्ण होने के बाद महर्षि वेदव्यास ने आंखें खोली तो देखा कि अत्याधिक मेहनत करने के कारण गणेश जी का तापमान बढ़ा हुआ है।
- गणेश जी के शरीर का तापमान कम करने के लिए वेदव्यास जी पास के सरोवर में गणेश जी को ले जाते हैं और स्नान कराते हैं।
- अनंत चर्तुदशी के दिन गणेश जी के तेज को शांत करने के लिए सरोवर में स्नान कराया गया था।
- इसलिए इस दिन गणेश प्रतिमा का विर्सजन करने का चलन शुरू हुआ।