मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और राज्यपाल राम नाईक ने गांधी जयंती पर हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम में चरखा चलाया. सीएम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (gandhi jayanti) के 148वें जन्मदिन पर प्रदेशवासियों को शुभकामनायें और बधाई दी. सीएम योगी ने कहा कि बनारस में आदर्श ग्राम में हर घर में प्रधानमंत्री ने चरखा दिया. सीएम योगी विधान सभा के तिलक हाल में राज्यपाल राम नाईक के साथ पहुंचे थे. वहां उन्होंने गांधी जयंती के मौके पर कार्यक्रम में शिरकत की.
गाँधी जी के आदर्शों पर चलें: सीएम योगी
गाँधी जयंती के मौके पर कार्यक्रम में मुख्य सचिव और डीजीपी मौजूद भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने इस दौरान संबोधन भी किया.
- एक सामान्य कद-काठी का आदमी कैसे ब्रिटिश साम्राज्य को हिला दिया ये दुनिया ने देखा.
- उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने ईश्वर- अल्लाह तेरो नाम का भजन दिया.
- स्वच्छता गांधी जी द्वारा उठाया गया बड़ा कदम था.
- 3 साल पर मोदी जी ने स्वच्छ भारत मिशन को शुरू किया था.
- शामली, बिजनौर हापुड़ और गाजियाबाद ओडीएफ घोषित हो चुके हैं.
- स्वच्छ्ता अभियान में अच्छा काम करने वाले अफसरों को सम्मानित करेंगे.
- सरकार स्वच्छता के मिशन को लेकर आगे बढ़ रही है.
- यूपी सरकार अपने लक्ष्य को पाएगी.
- स्वच्छ्ता मैराथन कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय पहुंचे थे.
- इसके पूर्व सीएम योगी ने स्वच्छता मैराथन को रवाना किया.