Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गणेश चतुर्थी 2018: आज घर-घर बिराज रहे गणपति बाप्पा

Ganesh Chaturthi Hindu Festival Celebration

Ganesh Chaturthi Hindu Festival Celebration

पिछले वर्ष की तरह इस साल भी राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित रामाधीन इंटर कॉलेज में हर वर्ष लगने वाला गणेश उत्सव इस बार (Ganesh Chaturthi 2018) गोमती नदी के किनारे झूलेलाल पार्क में मनाया जा रहा है। झूलेलाल पार्क में इसका आयोजन यातायात और भीड़ को देखते हुए किया गया है। गणेश उत्सव की भव्य तैयारी पूरी हो चुकी है। शहर के कई इलाकों में दुकानों पर मूर्तियां उपलब्ध हैं। इस साल भी गणेश उत्सव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं। गणेश चतुर्थी की शुरुआत आज से हो गई है जोकि 23 सितंबर तक चलेगी। गणेश चतुर्थी में गणेश जी की पूजा होती है। गणेश उत्सव भाद्रपद मास की चतुर्थी से चतुर्दर्शी तक यानी दस दिनों तक चलता है। गणेश चतुर्थी के दिन लोग गणपति बप्पा की घर में स्थापना करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि गणेश जी की पूजा करने से किसी भी शुभ कार्य में कोई विघ्न, बाधा नहीं आती है। इसलिए हर कार्य में सबसे पहले गणपति की पूजा करने का विधान है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त[/penci_blockquote]
13 सितंबर मध्याह्न गणेश पूजा का समय – सुबह 11:03 से दोपहर 13:30
13 सितंबर को, चन्द्रमा नहीं देखने का समय – सुबह 9:31 से रात 21:12

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]गणपति को घर में ऐसे करें स्थापित[/penci_blockquote]
गणपति को घर में स्थापित करने से पहले पूजा स्थल की सफाई करें। फिर एक साफ चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर अक्षत रखें और गणपति को स्थापित करें। इसके बाद गणपति को दूर्वा या पान के पत्ते की सहायता से गंगाजल से स्नान कराएं। पीले वस्त्र गणपति को अर्पित करें या मोली को वस्त्र मानकर अर्पित करें। इसके बाद रोली से तिलक कर अक्षत लगाएं, फूल चढ़ाएं और मिष्ठान का भोग लगाएं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इन बातों का रखें खास ध्यान[/penci_blockquote]
➡जल से भरा हुआ कलश गणेश जी के बाएं रखें।
➡चावल या गेहूं के ऊपर स्थापित करें।
➡कलश पर मौली बांधें एवं आमपत्र के साथ एक नारियल उसके मुख पर रखें।
➡गणेश जी के स्थान के सीधे हाथ की तरफ घी का दीपक एवं दक्षिणावर्ती शंख रखें।
➡गणेश जी का जन्म मध्याह्न में हुआ था, इसलिए मध्याह्न में ही प्रतिष्ठापित करें।
➡10 दिन तक नियमित समय पर आरती करें।
➡पूजा का समय नियत रखें। जाप माला की संख्या भी नियत ही रखें।
➡गणेश जी के सम्मुख बैठकर उनसे संवाद करें। मंत्रों का जाप करें। अपने कष्ट कहें।
➡शिव परिवार की आराधना अवश्य करें यानी भगवान शंकर और पार्वती जी का ध्यान अवश्य करें।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कई थीम पर होगा गणेश उत्सव पंडाल[/penci_blockquote]
गणेश प्राकट्य कमेटी के संरक्षक भारत भूषण व महामंत्री सतीश अग्रवाल ने बताया कि, इस बार पंडाल हिंदुस्तान विश्व गुरु की ओर, आतंकवाद, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित थीम है। उन्होंने बताया कि इस बार गणेश उत्सव का पंडाल 16000 वर्ग फिट में बनाया गया है। इस भव्य पंडाल की ऊंचाई 80 फिट रखी गई है। जिस पंडाल में गणेश जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी उसे पूरा एयरकंडीशन रखा गया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]10 करोड़ रुपये का पंडाल का बीमा[/penci_blockquote]
महामंत्री सतीश अग्रवाल ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी पूरा पंडाल वातानु‍कू‍लित बनाया गया है। इसके साथ पंडाल वाटर प्रूफ भी है। उन्होंने बताया कि हनुमान सेतु से मनकामेश्वर मंदिर तक के मार्ग को एलईडी लाइटों से सजाया गया है। भक्तों की भीड़ को देखते हुए इस बार झूलेलाल पार्क में इसका आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे उत्सव के दौरान करीब 18 लाख रुपये का खर्च आता है। इसलिए इस बार भी भव्य पंडाल का 10 करोड़ का बीमा कराया गया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सीसीटीवी की ‍निगरानी में होगा उत्सव [/penci_blockquote]
गणेश प्राकट्य कमेटी के संरक्षक भारत भूषण ने बताया कि गणेश उत्सव के दौरान पंडाल में रोजाना हजारों की संख्या में भक्त आते हैं। भक्तों की जिंदगी के सभी विघ्न दूर करने के लिए मूसक पर सवार होकर गणपति बप्पा हर साल चतुर्थी के दिन खुशियों की सौगात लेकर आते हैं। उनके स्वागत के लिए तैयारियां शुरू हो गईं हैं। पूरा उत्सव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। पंडाल के अंदर और बाहर 75 सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]महोत्सव में लगेंगे 100 से अधिक स्टॉल[/penci_blockquote]
भारत भूषण ने बताया कि इस बार गणेश उत्सव को महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। 13 सितंबर से 22 सितंबर तक चलने वाले इस भव्य आयोजन के दौरान झूलेलाल पार्क में ही 100 से अधिक अलग-अलग तरीके के स्टॉल लगाए गए हैं। गणेश विसर्जन 23 सितंबर को किया जायेगा। इन स्टॉल्स पर फ़ूडकोट, बच्चों के सामान सहित हर चीज उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में भक्तों की भीड़ अधिक रहती है और आईटी चौराहे के पास मेट्रो निर्माण का काम चल रहा है। इसलिए इसका आयोजन झूलेलाल पार्क में किया जा रहा है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बुजुर्गों दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था[/penci_blockquote]
भारत भूषण ने बताया कि भीड़ को देखते हुए बुजुर्गों, दिव्यांगों और असहाय लोगों को गणेश जी के दर्शन के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। पंडाल की सुरक्षा के लिए पुलिस के अलावा भारी मात्रा में निजी सुरक्षागार्ड लगाए गए हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बारिश के लिए सेल्टर पंडाल की व्यस्था[/penci_blockquote]
भक्तों को कोई असुविधा ना हो इसलिए इस बार बारिश को ध्यान में रखते हुए अलग से सेल्टर पंडाल भी बनाये गए हैं। इससे बारिश के दौरान भक्तों को भीगना नहीं पड़ेगा और वह इन सेल्टर पंडालों में रह सकेंगे। पूरे कार्यक्रम का प्रसारण एलईडी टीवी के जरिये जगह जगह पर होगा ताकि भक्त गणेश जी का अपने स्थान से दर्शन कर सकें।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

अतीक पर FIR दर्ज, दोषी होंगे तो कार्रवाई जरुर होगी- शिवपाल सिंह

Divyang Dixit
8 years ago

श्रावस्ती: आगामी त्योहारों को लेकर एसपी ने दिए जरुरी दिशा- निर्देश

Shani Mishra
6 years ago

टिड्डों की तरह संवेदना का व्यापार करने टूट पड़े लखनऊ से दिल्ली तक के राजनीतिक दल

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version