लखनऊ. राजधानी के झूलेलाल वाटिका में चल रहे गणेशोत्सव (Ganeshchaturthi) का सोमवार को चौथा दिन कुछ खास रहा. इस दौरान ‘आये हम बाबा तेरे द्वारे…’ भजन को काफी पसंद किया गया. इस भव्‍य आयोजन में गवर्नर राम नाईक ने भी शिरकत की. उन्‍होंने आयोजकों की सराहना करते हुए गणेशजी वंदना भी की.

भजनों की झड़ी में झूम उठे श्रद्धालु

  • कोलकाता के भजन गायक पंकज जोशी ने बप्पा के समक्ष ‘यह बाबा का दर’ भजन सुनाया तो पण्डाल गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजने लगा.
  • यह मौका था श्रीगणेश प्राकट्य कमेटी के तत्वावधान में झूलेलाल वाटिका के निकट हनुमान सेतु के पास चल रहे गणेशोत्सव के चौथे दिन का.
  • वहीं, कोलकाता के संजय शर्मा की प्रस्तुति में नृत्य नाटिका व भजनों ने लोगों का मन मोह लिया.
  • अगला भजन जब पंकज ने सुनाया ‘हो गई बल्ले बल्ले’ तो पण्डाल में उपस्थित हजारों लोग खड़े होकर नृत्य करने लगे.
  • उसके बाद कोलकाता से आये भजन गायक राहुल शर्मा ने ‘मैं तो निहाल हो गया’ सुनाया.
  • इस दौरान गवर्नर राम नाईक भी गणपति से आशीर्वाद लेने पहुंचे.
  • उनके साथ कमेटी के अध्यक्ष राजेश बंसल, उपाध्यक्ष संजय सिंह गांधी, संरक्षक भारत भूषण गुप्ता, घनश्याम दास अग्रवाल गुड‌्डा भैया, महामंत्री सतीश कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शरद अग्रवाल मौजूद थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें