Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन ही बरेली में एक महिला के साथ गैंगरेप!

महिला सुरक्षा को लेकर केंद्र व राज्‍य सरकार ने तमाम वादे तो किये लेकिन जमीनी तौर पर किसी भी सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे महिलाओं के साथ होने वाली रेप की घटनाओं में कमी आ सके। आज जब पूरी दुनिया अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस बनाकर महिलाओं को सम्‍मान देने की तैयारी में लगी है तो वहीं उत्‍तर प्रदेश के एक शहर बरेली में आज के ही दिन सड़क पर चलती हुई एक बस में एक महिला के साथ गैंगरेप किया गया। महिला दिवस के दिन होने वाली यह घटना यह समझने के लिए काफी है कि हमारा समाज और हमारी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर अपनी जिम्‍मेदारी को लेकर कितनी गम्‍भीर है । चलती बस में रेप की घटनाऐं पहले भी हो चुकी हैं लेकिन ना ही हमारी सरकार ने ऐसी घटनाओं को रोकने के कोई महत्‍वपूर्ण कदम उठाया और ना ही हम सामाजिक रूप से ऐसे अपराधियों को रोकने में सफल हो पाये जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते है।

gangrape in bareilly

एक विवाहित महिला के साथ हुआ रेप का यह मामला बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौना गांव का है। पीड़ित महिला अपनी बेटी और 14 दिन के बच्चे के साथ बस में सफ़र कर रही थी। घटना के बाद महिला की हालत गंभीर है वहीं उसके 14 दिन के बच्चे की मौत हो गई है। घटना के बाद दरिन्दे मौके से फरार हैं।

पुलिस के मुताबिक गैंगरेप के विरोध के दौरान महिला की गोद से उसका 14 दिन का बच्चा गिर गया और उसकी मौत हो गई। इसके बावजूद दरिंदों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां उसकी हालत गम्‍भींर बतायी जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है लेकिन अभी तक किसी भी अपराधी को पकड़ा नही गया है।

महिला दिवस के मौके पर एक महिला के साथ होने वाली इस दर्दनाक घटना ने प्रदेश सरकार के उन तमाम वादों को खोखला कर दिया जो उन्‍होंने सुरक्षा के नाम पर राज्‍य की महिलाओं से किये थे। इस घटना के बाद महिला सुरक्षा को लेकर अखिलेश सरकार को पुन विचार करने की जरूरत है।

 

Related posts

ये पहला निरीक्षण, अंतिम नहीं- CM आदित्यनाथ योगी

Divyang Dixit
8 years ago

पेंड काटने के विवाद में साले जीजा पर कुल्हाड़ी से हमला, दोनों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया, हसनगंज थाना क्षेत्र का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

समाजवादी पार्टी को एक और झटका, अब इस नेता ने छोड़ा पार्टी का साथ!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version