आज गंगा दशहरा के पावन अवसर पर श्रद्धालु गंगा में स्नान कर अपने पापों को धो रहे हैं और गंगा का आशिर्वाद ले रहे हैं. फर्रुखाबाद में भी गंगा के तट पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है.
गंगा में लगाई आस्था की डुबकी:
फर्रुखाबाद के गंगा तट के पंचाल घाट पर आज गंगा दशहरा के शुभ दिन पर हजारो श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. गंगा दशहरा पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आधी रात से ही गंगा तटो पर श्रद्धालुओं का हुजूम पहुँचने लगा. यहाँ लोगो ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की.
मान्यता है की गंगा दशहरा के दिन ही राजा भागीरथ गंगा को स्वर्ग से धरती पर लाये थे. इस दिन गंगा स्नान से पुण्य की प्राप्ति होती है. हालाकि गंगा में गंदगी को लेकर लोगो में नाराजगी भी साफ नजर आ रही थी.
गंगा दशहरा स्नान को लेकर रविवार की रात से ही पांचालघाट पर श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। गंगा पूजन के बाद स्नान किया गया। हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। शहरी इलाके के बजाय देहात से खूब भीड़ आई. ट्रैक्टरों के अलावा पैदल, साइकिल व दूसरे वाहनों से भी लोग पहुंचते रहे। पांचाल घाट चौराहे से पुल तक भीड़ का सैलाब नजर आया।
वन मंत्री ने की गंगा को साफ़ रखने की अपील:
दशहरा स्नान करने के लिए जाने वालों के लिए जगह जगह पूड़ी बांटने का इंतजाम किया गया था। इन्हें रोक रोक कर ठंडा पानी व शरबत दिया गया। बघार पुल से ठंडी सड़क, कादरी गेट, घटियाघाट रोड, भोलेपुर, बढ़पुर, रिलायंस तिराहा, सेन्ट्रल जेल चौराहे सहित शहर में कई जगहों पर काउंटर लगाए गए थे। इस पर्व पर छाता, अन्न, कपड़ों का भी दान दिया गया। इसके साथ ही साथ कमालगंज के सिंघिरामपुर में भी भक्ति का महाकुम्भ नजर आया.
वहीं गंगा स्नान के इस ख़ास दिन पर वन मंत्री दारा सिंह चौहान की ओर से लोगों के फोन पर सन्देश भेज शुभकामनाये देते हुए गंगा को साफ़ रखने की अपील की हैं.