Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फर्रुखाबाद: बाढ़ के पानी से गंगा मैया होंगी पवित्र- मंत्री चेतन चौहान

Ganga Maiya will be worshiped by flood water minister Chetan Chauhan

Ganga Maiya will be worshiped by flood water minister Chetan Chauhan

गंगा- राम गंगा की बाढ़ की विभीषिका से फर्रुखाबाद के हजारों लोग तबाह और बर्बाद हो गए हैं. वहीँ जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने अजीबो गरीब बयान दिया है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि बाढ़ में आये पानी से गंगा का सारा प्रदूषण साफ़ हो जाएगा। कुम्भ मेले में गंगा की धारा पवित्र, स्वच्छ और अविरल हो जाएगी और लोग आनंदित हो सकेंगे। प्रभारी मंत्री पीएसी स्टीमर से लगभग 2 किलोमीटर बाढ़ के पानी में चल कर जसूपुर गढ़िया गाँव पहुंचे। जबकि इस गाँव को सड़क से कार द्वारा जाया जा सकता था. 

प्रभारी मंत्री दो दिन के दौरे पर:

जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान बाढ़ की स्थिति का अंदाजा करने के लिए दो दिन के दौरे पर यहां पहुंचे। जसूपुर गढ़िया गांव में नाव से वह ग्रामीणों के बीच पहुंचे।

मंत्री ने  करीब 60 से अधिक परिवारों को राहत सामग्री दी। ग्रामीणों को भरोसा दिया कि उनकी पूरी मदद होगी किसी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

मंत्री  भरखा पट्टी से नाव में सवार होकर डीएम मोनिका रानी, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह,

भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह व एडीएम को साथ लेकर बाढ़ से घिरे जसूपुर गढिया गांव पहुंचे।

मंत्री पीएसी के स्टीमर से जसूपुर गढ़िया पहुंचे और लगभग एक घंटे तक गाँव में रहकर लोगों को हर मदद का भरोसा दिलाकर लौट आये.

यह गाँव पिछले 20 दिन से बाढ़ के पानी से घिरा है, पर जिन 60 से अधिक लोगों को बाढ़ राहत सामग्री बांटी गयी उन्हें पहली बार सरकारी मदद मिली है.

मंत्री चेतन चौहान का बयान:

मंत्री ने पट्टी भरखा में बने बाढ़ शिविर में रह रही महिलाओं से बातचीत की. रवाना होने से पहले मंत्री ने बाढ़ को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया है.

-मंत्री ने कहा कि गंगा मैया हैं. इतना  पानी आ रहा है बाढ़ में, जितना प्रदूषण है गंगा में सब साफ़ हो जाएगा।

-फरवरी मार्च में कुम्भ मेला आ रहा है, गंगा जी बिलकुल पवित्र हो जायेंगी।

-धारा अविरल होगी, पवित्र होगी, स्वच्छ होगी और सभी लोग आनंदित होंगे।

इनपुट: जितेन्द्र दुबे

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

Related posts

‘मुलायम मुर्दाबाद’ का नारा लगाने वाले यूथ विंग अध्यक्ष हुए बाहर!

Divyang Dixit
9 years ago

जगतगुरु को ताजमहल में प्रवेश से रोके जाने पर संत एवं धर्माचार्य में रोष

Desk
3 years ago

मथुरा-काशी के प्रसिद्ध मंदिरों को बम से उड़ा देने की मिली धमकी

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version