Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भदोही में गंगा सप्ताह महोत्सव के अंतिम दिन भारत भारती इंटरमीडिएट कालेज के छात्राओं का रहा दबदबा।

ganga-week-festival-in-bhadohi

ganga-week-festival-in-bhadohi

भदोही में गंगा सप्ताह महोत्सव के अंतिम दिन भारत भारती इंटरमीडिएट कालेज के छात्राओं का रहा दबदबा।

वाद-विवाद प्रतियोगिता और फोटोग्राफी में श्री महादेव सिंह इण्टरमीडिएट कालेज के छात्राएं रही आगे।

 

भदोही। नमामि गंगा योजना के अंतर्गत गंगा स्वच्छता और जागरूकता की लेकर जिला गंगा समिति के तरफ से श्री बृजभूषण सिंह सर्वोदय इंटर कॉलेज सेमराध में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक सात दिवसीय गंगा महोत्सव सप्ताह का आयोजन किया गया। जहां पर पूरे सप्ताह जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के बीच में गंगा के स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गंगा महोत्सव के अंतिम दिन आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भारत भारती इंटरमीडिएट कालेज गोपीगंज का दबदबा रहा है। जबकि श्री महादेव इंटरमीडिएट कालेज की छात्राएं वाद विवाद प्रतियोगिता और फोटोग्राफी में रही आगे।

गंगा महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को नदी संरक्षण पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में पूजा यादव, प्रियांशी मिश्रा और अंजली मौर्या ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में फलक नाज, नीलम गौतम और ज्योति गौतम, जबकि रिया मिश्रा और काजल गौतम को नदी प्रेरक के रूप में चयनित किया गया। कहानी प्रतियोगिता में भारत भारती इंटरमीडिएट कालेज की कोमल सरोज को प्रथम और खुशबू पुष्पाकर को द्वितीय जबकि श्री महादेव सिंह इण्टरमीडिएट कालेज की छात्रा काजल सरोज को तृतीय स्थान मिला। गंगा महोत्सव में मोबाइल फोटोग्राफी में श्री महादेव सिंह इण्टरमीडिएट कालेज गोपीगंज की मन्तशा बानो ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि भारत भारती इंटरमीडिएट कालेज गोपीगंज की छात्रा अंजली मौर्या और सानिया यादव ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर आधारित माॅडल प्रतियोगिता में भारत भारती इंटरमीडिएट कालेज की प्रियांशी मिश्रा और उजाला वर्मा के माॅडल को क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान मिला। जबकि श्री महादेव सिंह इण्टरमीडिएट कालेज की छात्रा सिमरन पाण्डेय के मॉडल को तीसरा स्थान मिला। इसी कार्यक्रम में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में श्री महादेव सिंह इण्टरमीडिएट कालेज की छात्रा काजल सोनकर ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि भारत भारती इंटरमीडिएट कालेज की छात्राओं नन्दिनी यादव और श्रेया यादव को क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को मेडल, स्मृति चिह्न और प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित। इस मौके पर अमलदार सिंह, प्रेम बहादुर सिंह, त्रिभुवन नाथ पाण्डेय, शेषधर पाण्डेय, प्रीती चौबे, अशोक कुमार और आशीष मिश्र समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।

रिपोर्ट :- गिरीश पाण्डेय

Related posts

प्रबंधन के गुरुकुल में सीएम योगी के मंत्रिमंडल की शिक्षा शुरू

Desk
5 years ago

फर्रूखाबाद: शिक्षक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

UP ORG Desk
6 years ago

फाँसी से लटकता मिला नव विवाहिता का शव, घटना के बाद ससुरालीजन मौके से फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के निबौली गांव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version