गैंगरेप और नाबालिग के यौन शोषण के आरोपी गायत्री प्रजापति के परिवार ने आज राजभवन में ज्ञापन सौंपा. गायत्री प्रजापति की बेटियां और पत्नी आज राजभवन पहुंची जहाँ ज्ञापन सौंपा और अपने पिता को उनकी बेटियों ने निर्दोष बताया. दुबारा मिलने की बात पर राजभवन की तरफ से कहा गया कि परिवार को सूचित कर दिया जायेगा.
बता दें कि इस मामले पर सीएम योगी से मिलने की कोशिश भी गायत्री के परिवार ने की थी लेकिन सीएम से मुलाकात नहीं हो पायी थी. गायत्री प्रजापति पर एक महिला से गैंगरेप और उसकी नाबालिग बेटी का यौन शोषण करने का आरोप लगा था. गायत्री प्रजापति जेल में है.
लखनऊ हाई कोर्ट ने लगायी रोक:
- बीते 25 अप्रैल को सपा नेता को पाक्सो अदालत से जमानत मिल गयी थी।
- जिसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने गायत्री प्रजापति की जमानत पर रोक लगा दी है।
- लखनऊ हाई कोर्ट ने सेशन कोर्ट के फैसले को बदलते हुए जमानत का आदेश ख़ारिज कर दिया है।
- गौरतलब है कि, गायत्री प्रजापति पर एक महिला के साथ गैंगरेप और उसी महिला की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के आरोप हैं।
- जिसके बाद पाक्सो अदालत ने सुनवाई के बाद गायत्री को जमानत दे दी थी।