मेरठ/लखनऊ. जेल में बंद कैदियों को लेकर सुरक्षा में की जाने वाली लापरवाही की फेहरिस्‍त सोमवार को बढ़ गई. मेरठ की जेल में बंद एक कैदी खेत में काम करने जाते समय फरार हो गया. हद तो यह है कि उस समय वहां 25 कैदी पर एक हेड कांस्‍टेबिल तैनात था.

मेरठ की पुलिस हुई सजग, तलाश तेज

  • जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर एक्‍ट के तहत सजा काट रहा कैदी संजीव जेल से फरार हो गया है.
  • सोमवार की सुबह उसे खेत में काम करने के लिए ले जाया गया था.
  • रोचक बात तो यह है कि कैदी ने फरार होने के लिए सुरक्षाकर्मियों को चकमा दे दिया.
  • यही नहीं जेल प्रशासन की लापरवाही का आलम देखिए कि 25 कैदियों की सुरक्षा के लिए मात्र एक
  • हेड कांस्‍टेबिल व चार होमगार्ड तैनात किये गए थे.
  • सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक संतलाल यादव ने फौरन संज्ञान लिया.
  • उन्‍होंने सुरक्षा में सेंध लगने के सभी तथ्‍यों की पड़ताल शुरू करवा दी है.
  • हालांकि, शुरू में इस मामले को दबाने के लिए जेल प्रशासन ने पूरी कोशिश की.
  • घटना के बाद जेल में कैदियों से मिलने आए मुलाकातियों को भी बाहर कर दिया गया.
  • साथ ही, कैदियों की गिनती भी शुरू करा दी गई.
मेरठ जेल के बाहर बिना किसी सुरक्षा के छोड़ दिया गया रंगदारी के आरोप में सजा काट रहा कैदी.
  • इस बीच जेल प्रशासन का एक और कारनामा देखने को मिला.
  • दरअसल, रंगदारी के आरोप में जेल में बंद कैदी को परिसर से बाहर बिना किसी पुलिसकर्मी के ही छोड़ दिया गया था.
  • इस बीच कैदी काफी देर तक जेल के बाहर बिना किसी सुरक्षाकर्मी के खड़ा रहा.
  • यानी अपनी गलतियों से भी जेल प्रशासन सबक लेने को तैयार नहीं था.
  • वहीं, फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए चारों ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए.
  • चप्‍पे-चप्‍पे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई.
  • हर आने-जाने वाले की तलाशी तेज कर दी गई.
  • हालांकि, अभी तक इस संबंध में किसी जेलकर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें