उत्तर प्रदेश सरकार की मफ़ियाओं पर कार्यवाही जारी, गैंगस्टर सुजीत प्रधान की 5 करोड़ 30 लाख की संपत्ति कुर्क की गई।

मथुरा-

जिला प्रशासन ने आज उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत तेल माफिया सुजीत प्रधान की अवैध रूप से अर्जित की गई 5 करोड़ 30 लाख 87 हजार की अचल संपत्ति को कुर्क करने की बड़ी कार्रवाई की है।

हाईवे पुलिस ने यह कार्रवाई एसडीएम सदर क्रांति शेखर सिंह और सीओ रिफाइनरी की मौजूदगी में की है।

एसएसपी के अनुसार तेल माफिया सुजीत के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्क करने के आदेश जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा किए गए हैं।

हाईवे के पाली खेड़ा ग्राम निवासी सुजीत प्रधान पुत्र रघुवीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में चार अभियोग पंजीकृत हैं।

पुलिस ने राजस्व विभाग के लेखपाल कर्मियों के साथ शनिवार को सन 2013 में सुजीत प्रधान द्वारा अपने व अपने भाई अभिजीत के नाम खरीदी गई कई जमीनों पर सरकार के पक्ष में जमीन कुर्क करने का जिला मजिस्ट्रेट की आज्ञा का बोर्ड लगा दिया है।

पुलिस की इस कार्यवाही से माफियाओं के होश उड़ गए है।

Report- Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें