लखनऊ में कारोबारी की ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाशों ने की हत्या,
पुलिस ने दो सदिग्धों को किया गिरफ्तार
लखनऊ। आलमबाग के चंदर नगर निवासी अमनप्रीत सिंह (29) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त व्यापारी दुकान बंदकर घर जाने की तैयारी कर रहा था। जिस वक्त हत्यारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, उस वक्त वह अपनी बुलेट के पास खड़ा था। इसी बीच तीन बदमाश पैदल पहुंचे और उसे निशाना बनाकर गोलियां चला दीं। कारोबारी को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले को रुपये से लेनदेन से जोड़कर देख रही है। पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है। आलमबाग के चंदरनगर निवासी अमनप्रीत की मार्केट में अविराज के नाम से रेडीमेड गारमेंट की दुकान है।
- उसके साथ नौकर सागर और सनी उर्फ बाबू था।
- एक गोली उसके कनपटी के दाहिने तरफ लगी और आरपार हो गई।
- अमनप्रीत बुधवार रात करीब 10.30 बजे दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था।
- तीनों मौका मुआयना करने के बाद ट्रॉमा सेंटर गए।
- जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
- गोली चलने की आवाज सुनकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
- इस मामले में तीन नाम सामने आए हैं।
सुचना पाकर मौके पर पहुंचे एडीजी राजीव कृष्ण, आईजी एसके भगत, एसएसपी कलानिधि नैथानी
क्षेत्राधिकारी आलमबाग संजीव सिन्हा के मुताबिक, दोनों नौकरों ने पाली, सोनू और राजू पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। उधर, आलमबाग में हत्या की सूचना मिलते ही राजधानी के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर एडीजी राजीव कृष्ण, आईजी एसके भगत, एसएसपी कलानिधि नैथानी पहुंचे। वहां परिवारीजनों से बातचीत कर हत्या के कारण के बारे जानकारी हासिल की।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]