जानें किस जिले में फलों की क्रेटों के बीच छुपाकर लाये गये दो कुंतल गांजा सहित चार गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार
मथुरा-
थाना नौहझील पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।आयशर कैंटर गाडी़ में खाली फलों की क्रेटों के बीच छुपाकर लाये गये दो कुंतल गांजा सहित चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।यह गांजा तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर बड़े पैमाने पर क्षेत्र में तस्करी करते थे।इनका बड़ा नेटवर्क बताया जा रहा है पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है।यह सभी अपराधी काफी समय से अवैध गांजा तस्करी के अपराध में संलिप्त हैं।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना नौहझील पुलिस टीम एसटीएफ टीम लखनऊ व एसओजी सर्विलांस टीम मथुरा के संयुक्त प्रयास से मुखबिर की सूचना पर बाजना कट यमुना एक्सप्रेस वे के पास उड़ीसा से परिवहन कर तस्करी हेतु लाया गया 2 कुंतल गांजा मय एक अदद आयशर कैंटर मय चार तस्कर /बदमाश अरुण कुमार यादव पुत्र लालचंद यादव निवासी ग्राम सतहरिया पोस्ट पवारा थाना मुगराबाद शाहपुर जनपद जौनपुर कृष्णा यादव पुत्र विरधन यादव निवासी ग्राम व पोस्ट कुचाई कोर्ट थाना कुचाई कोट जनपद गोपालगंज बिहार देवेन्द्र गुप्ता उर्फ चिंटू व विनोद गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता निवासी बाजना रोड़ कस्बा व थाना नौहझील जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया गया है।जिस संबंध में थाना नौहझील पर एनडीपीएस एक्ट के तहस मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा जा रहा है।इनसे जुड़े लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार यादव एसआई पुष्पेन्द्र पाल सिंह चौहान एसआई सोनू भाटी एसआई आदित्य कुमार सिंह हैड कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह विनोद कुमार सिंह राममिलन सिंह एसटीएफ मुख्यालय टीम लखनऊ, एसआई प्रवीण मिश्रा प्रभारी साइबर सेल मथुरा एसआई सोनू कुमार प्रभारी सर्विलांस टीम मथुरा कांस्टेबल गोपाल सिंह सर्विलांस सैल मथुरा कांस्टेबल प्रदीप कुमार एसओजी टीम मथुरा।
Report – Jay