- नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रतापगढ़ का कूड़ा चिलबिला ओवर ब्रिज के पास डाला गया है.
- अन्तू की तरफ से आने वाले राहगीरों को बदबू से हो रही परेशानी.
- नगरपालिका का कूड़ा यहां डाला जा रहा है.
- स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहा नगर पालिका परिषद प्रतापगढ़.
- जब कि इसी र्माग से प्रतिदिन हजारों की तादात में छात्र एवं छात्राएं विद्यालय शिक्षा ग्रहण करने आती हैं.
इनपुट- संवाददाता अवनीश कुमार मिश्रा
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]