Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका की वेबसाइट हैक, लिखा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’

Garhmukteshwar nagarpalika website hacked

Garhmukteshwar nagarpalika website hacked

यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका की वेबसाइट को किसी ने हैक कर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा दिया। नगरपालिका की वेबसाइट पर नगरपालिका के कर्मचारियों ने सुबह सिस्टम खोला तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने अपने अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने मामले को दबाते हुए आनन-फानन में वेबसाइट को ठीक कराया।

मामला सामने आने के बाद डीएम हापुड़ ने जाँच के आदेश दे दिए हैं।सवाल ये उठता है कि नगरपालिका की वेबसाइट को हैक कर हैकर्स इस तरह से पाकिस्तान जिंदाबाद लिख सकते है तो शहर में किसी भी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं। ये कोई पहला मामला भी नहीं है कि इस तरह के मामले सामने आए हों क्योंकि हापुड़ शुरू से ही आतंकियों का अड्डा बनता हुआ आया है।

देश का बड़ा आतंकी अब्दुल करीब टुंडा भी हापुड़ के पिलखुआ का ही रहने वाला था जिसने बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था। अंदाजा ये भी लगाया जा रहा है कि हापुड़ में कही आतंकियों की ये कोई बड़ी चल तो नहीं थी या फिर किसी असामाजिक तत्व ने शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह का पोस्ट किया हो। फ़िलहाल पूरे मामले में ख़ुफ़िया विभाग के लेकर जनपद की पुलिस भी लगी हुई है।

भारत में एक के बाद एक हो रहे पाकिस्तान के साइबर अटैक से हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तानी हैकर भारतीय लोगों को कंप्यूटर को हैकर कर अपना निशाना बना रहे हैं और इसी कड़ी में अब पाक हैकर्स ने यूपी के सरकारी विभाग पर डाका डाल दिया । बता दें कि मामला जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका की वेबसाइट हैक होने का है। जहां विभाग के कंप्यूटर हैक होने से अचानक हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक किसी ने वेबसाइक हैक कर और उस पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिख दिया। वहीं जब नगरपालिका के कर्मचारियों ने सिस्टम खोला तो उनके होश उड़ गए। घटना के बाद घबराए और सहमे कर्मचारियों ने इस बाबत अपने अधिकारियों को जानकारी दी। वहीं जानकारी मिलते ही अधिकारियो में आनन फानन में मामले को दबाते हुए वेबसाइट को ठीक कराया । हालांकि मामला सामने आने के बाद डीएम हापुड़ कृष्णा करुणेश ने जांच के आदेश दिए है

Rampur Municipal corporation website Hacked!

बड़ा सवाल कि जब नगरपालिका की वेबसाइट को हैक कर हैकर्स इस तरह से पाकिस्तान जिंदाबाद लिख सकते है तो शहर में किसी भी घटना को भी अंजाम दे सकते है। बता दें कि ये कोई पहला मामला भी नहीं है बल्कि इसे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके है।

क्योकि हापुड़ शुरू से ही आतंकियों का अड्डा बनता हुआ आया है। उदाहरण के तौर पर देश में आतंक के नाम से जाना जाने वाला आतंकी अब्दुल करीब टुंडा भी हापुड़ के पिलखुआ का ही रहने वाला था। जिसने बड़ी बड़ी घटनाओ को अंजाम दिया था।

अंदाजा ये भी लगाया जा रहा है की हापुड़ में कही आतंकियों की ये कोई बड़ी चल तो नहीं थी या फिर किसी असामाजिक तत्वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह का पोस्ट किया हो।

सरकारी विभाग के सिस्टम को इस तरह हैक करने से जहां विभाग के अधिकारी सकते में है तो वहीं स्थानीय प्रशासन की भी नींद उड़ गई है। फ़िलहाल पूरे मामले में ख़ुफ़िया विभाग के लेकर जनपद की पुलिस भी लगी हुई है।

Related posts

शिक्षा मित्रों ने घेरा भाजपा का प्रदेश कार्यालय, हंगामा!

Sudhir Kumar
7 years ago

निकाह का दबाव बना रहे प्रेमी से तंग आकर युवती ने लगाई खुद को आग

Bharat Sharma
6 years ago

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Desk
3 years ago
Exit mobile version