Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ठाकुरगंज में गैस रिसाव से आधा दर्जन लोगों की हालत बिगड़ी, ट्रॉमा में भर्ती

gas leak Thakurganj

gas leak Thakurganj

राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद इलाके में जहरीली गैस के रिसाव होने से हड़कंप मच गया। गैस रिसाव होने से जहरीली गैस चारों ओर फैल गई। गैस के रिसाव से लोग बेहोश होने लगे। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिये बेहोश लोगों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। यहां सभी का उपचार किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, बेल्डिंग में प्रयोग की जाने वाली गैस के रिसाव से लोगों की हालत बिगड़ी थी। फ़िलहाल क्षेत्र में हालात सामान्य हैं। इस घटना से जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है उनके घरों में कोहराम मचा है।

पुलिस के मुताबिक, फातिमा कॉलोनी निवासी हासिम अपने तीन मंजिला मकान में कारखाना चलाते हैं। कारखाने में ट्रक, बसों में लगाई जाने वाली टंकियां और कंप्रेशर टंकी बनाने का काम होता है। मंगलवार शाम कारखाने में एकाएक गैस रिसाव होने लगा। यह देख कारखाना मालिक हासिम और कर्मचारियों ने आनन फानन सिलेंडर बाहर फेंक दिए। इससे गैस रिसाव और तेज हो गया।

प्रत्यक्षदर्शी नौशाद, सुजात और रहमान के मुताबिक हवा के संपर्क में आने से गैस और धुंए का गुबार चारों तरफ फैल गया। इससे आसपास के घरों के अंदर और बाहर खेल रहे बच्चों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतें होने लगी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों की हालत बिगड़ते देख कारखाना मालिक अपने कर्मचारियों के साथ सिलेंडर को इनोवा कार में लादकर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस के संपर्क में आने से जिन बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की हालात नाजुक हो गई थी, उन्हें आनन फानन ट्रामा सेंटर पहुंचाया।

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वेल्डिंग में ऑक्सी-ऐसीटिलीन सबसे अधिक उपयोग में लाई जाती है। बड़े-बड़े कारखानों में निजी गैस जनित्रों द्वारा कैल्सियम कार्बाइड और पानी के मिश्रण से यह गैस कम दाब पर तैयार की जाती है। ऐसीटिलीन को ऐसीटोन में घुला देने से विस्फोट का खतरा नहीं रहता। एथिलीन एक हाइड्रोकार्बन है। यह रंगहीन और ज्वलनशील गैस है।

एथिलीन का रासायनिक उद्योगों में बहुतायत में उपयोग होता है। एथिलीन एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक पादप हार्मोन भी है जिसका उपयोग फलों को जल्दी पकाने में किया जाता है। एथिलीन का जलयोजन करने पर एथिल अल्कोहल मिलता है। इथिलीन एक सरलतम अल्कीन है। यह एक प्राकृतिक गैस है तथा कोल गैस में पाई जाती है। यह एक महत्वपूर्ण औद्योगिक रसायन है। इसका उपयोग बड़े पैमाने पर पालीथीन नामक प्लास्टिक बनाने के लिए किया जाता है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास के बाहर गैंगरेप पीड़िता किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें- पुलिस वीक 2018: परेड में डीजीपी ने ली सलामी, 67 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस: एक साल में 1478 मुठभेड़, 48 अपराधी ढेर 3435 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- #भारत बंद: लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन, डीजीपी ने बुलाई पुलिस अधिकारियों की मीटिंग

ये भी पढ़ें- मेरठ में युवक को गोली लगी: पत्रकारों पर हमला कैमरे तोड़े, चौकी में आगजनी-लाठीचार्ज

Related posts

भदोही – योगी जी भदोही मागें जिला अस्पताल

Desk
3 years ago

सीएम योगी का पलटवार, अपनी पार्टी संभालें अखिलेश!

Kamal Tiwari
7 years ago

पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव का सड़कों पर आलू फेंकने को लेकर बयान, ‘सरकार को बुरा नहीं मानना चाहिए’, ‘किसान आलू के चक्कर में बर्बाद हो गया’, ‘सरकार को आलू किसानों के बारे में सोचना चाहिए’, ‘मेरी सरकार में कभी आलू नही फेंका गया’ ‘जो कार्रवाई सरकार ने की है वह सही नहीं है’, शादी समारोह में शामिल होने आए थे शिवपाल।

Desk
7 years ago
Exit mobile version