देश की पहली सेमी हाई स्पीट ट्रेन, गतिमान एक्सप्रेस की चपेट में आज एक सांड आ गया। ट्रेन के आगरा से दिल्ली लौटते समय यह सांड ट्रेन से टकरा गया। जिसके कारण ट्रेन को मथुरा से तकरीबन 30 किमी पहले रोकना पड़ा और करीब 20 मिनट तक ट्रेन का संचालन बाधित रहा।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब गतिमान एक्सप्रेस आगरा से निजामुद्दीन के लिए जा रही थी। उसी दौरान मथुरा में फरह स्टेशन के पास कुछ दूर पहले एक सांड ट्रेन के सामने आ गया। सांड को सामने देखकर ट्रेन के चालक ने तुरंत ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। ट्रेन चालक की सूझबूझ से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। उत्तर मध्य रेलवे की जन संपर्क अधिकारी भूपिंदर सिंह ढिल्लन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना में जान-माल की किसी भी प्रकार की हानि की कोई सूचना नहीं मिली है। ट्रेन कुछ देऱ लेट जरूर हुई है, पर स्थिती सामान्य है।