Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गौतस्करी के शक में गौरक्षकों पर बोला हमला, तीन घायल-देखें वीडियो।

gau-rakshaks-attacked-on-suspicion-of-cow-slaughter-three-injured

gau-rakshaks-attacked-on-suspicion-of-cow-slaughter-three-injured

गौतस्करी के शक में गौरक्षकों पर बोला हमला, तीन घायल

मथुरा-

गौ तस्करी के शक में गौ रक्षकों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट में गंभीर घायल दो गौ रक्षकों समेत तीन लोगों को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यह घटना थाना जैंत के गांव राल की है। वृंदावन गौ रक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष विकास पंडित के मुताबिक वह अपने साथी बलराम ठाकुर के साथ एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे। वे गांव राल तक पहुंचे तभी आगे चल रही पिकअप गाड़ी से दुर्गंध आने पर उन्होंने गाड़ी को रुकवा कर गाड़ी चेक की तो उसमें गोवंश के अवशेष थे। जबकि हाथरस के सिकंदरा राऊ निवासी आमिर का कहना था कि वह गोवर्धन से भैंसों के अवशेष गाड़ी में भरकर सिकंदराराऊ ले जा रहा था। इससे पहले कि गौ रक्षकों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले ही ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी और ग्रामीणों ने पिकअप गाड़ी को पलट दिया तथा चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों का आक्रोश देख चालक के 2 साथी मौके से फरार हो गए। विकास पंडित के अनुसार उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाया लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें भी गौ तस्कर समझकर उन पर भी लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। वहीं हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों गौरक्षकों एवं। चालक को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। साथ ही गौरक्षकों पर हमले की जानकारी लगते ही भारी संख्या में गौरक्षक एवं साधु संत भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।वहीं ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Report – Jay

Related posts

जेट जगुआर क्रैश: लखनऊ का लाल शहीद, पिता बोले बेटे की शहादत पर गर्व

Sudhir Kumar
6 years ago

जिले की कानून व्यस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने 3 निरीक्षक सहित 6 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया फेर बदल। 1-निरीक्षक सौदागर राय को स्वाट टीम से मिश्रौलिया का सौपा प्रभार। 2-अपराध शाखा से निरीक्षक रवीन्द्र कुमार गौतम को जोगिया का सौपा प्रभार। 3-चौकी इन्चार्ज बढ़नी उ.नि. राजकुमार यादव को बनाया थानाध्यक्ष गोल्हौरा। 4-उ.नि.रामेश्वर यादव को चौकी इन्चार्ज ककरहवा से बनाया  बढ़नी चौकी इंचार्ज।  5-मिश्रौलिया प्रभारी रहे निरीक्षक पंकज सिंह को बनाया प्रभारी सर्विलांस सेल। 6-जोगिया थानाध्यक्ष रहे उ0नि0 हरि नारायन दीक्षित को प्रभारी स्वाट टीम। 7-गोल्हौरा थानाध्यक्ष रहे उ.नि.मनोज सिंह को स्वाट टीम। 8-उ.नि.सुरेश यादव को बांसी कोतवाली से हरिवंश पुर का बनाया चौकी इन्चार्ज। 9-हरिवंश पुर चौकी इन्चार्ज उ0नि0राम प्रकाश चन्द को बनाया ककरहवा चौकी इन्चार्ज।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

फांसी के फंदे पर लटकते मिले युवक युवती के शव

Desk
2 years ago
Exit mobile version