नॉएडा के बिल्डरों की लापरवाही की एक और घटना सामने आई है. यहाँ एक 8 साल का बच्चा जेपी की सीमेंट जाली टूट जाने की वजह से डबल बेसमेंट में गिर गया. बताया जा रहा है की 25-30 फुट नीचे गिरने की वजह से बच्चे को मल्टीप्ल फ्रैक्चर है और सिर में भी गंभीर चोटें आयीं हैं.
बच्चा निजी अस्पताल में भर्ती:
सेक्टर 134 जेपी विश टाउन क्लासिक अपार्टमेंट में सोमवार रात खेलते हुए 8 साल का एक बच्चा ग्राउंड फ्लोर से डबल बेसमेंट में गिर गया। ऊंचाई से गिरने पर वह बुरी तरह चोटिल हो गया। उसे इलाज के लिए बाद में जेपी अस्पताल में एडमिट कराया गया। वहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने 1 घण्टे की मशक्कत के बाद निकाला बच्चा. गंभीर हालत में बच्चे को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हालत स्थिर बनी हुई है.
जेपी ग्रुप के खिलाफ एफआईआर दर्ज:
गुस्साए स्थानीय निवासियों ने जेपी पर लगाया घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप. जेपी ग्रुप के एमडी मनीष गौड़ पर एफआईआर दर्ज कराया गया है. उन लोगों ने बताया की बेसमेंट और पार्किंग के बीच एक सीमेंट की जाली लगायी गयी थी, ताकि कोई हादसा न हो जाये. पर वो इतनी कमज़ोर निकली की टूट गयी.
राष्ट्रपिता की 150 वीं जयंती आयोजन समिति की बैठक आज
बरेली: गड्ढे में गिरने से छह मजदूरों की मौत, FIR के बाद आरोपी गिरफ्तार
फैज़ाबाद: डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने किया रालोद नेता मुन्ना सिंह की प्रतिमा का अनावरण
सुल्तानपुर: नहीं रहे समाजवादी नेता और पूर्व विधायक रईस अहमद