मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा जिले के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में हैं. सीएम योगी यहाँ जीबीयू के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुँचे हैं. इसी के साथ सीएम योगी जीबीयू के नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत भी करने वाले हैं.
प्रदेश के मुखिया ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में हरी झंडी दिखा कर ग्रीन साइकिल एप का शुभारम्भ किया है. जिसके बाद सीएम योगी ने जीबीयू के नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करते हुए छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं दी. सीएम योगी इस मौके पर 2500 छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे हैं.
#GreaterNoida – ग्रीन साइकिल को सीएम @myogiadityanath ने दिखाई हरी झंडी, ग्रीन साइकिल ऐप का हुआ उद्घाटन. @CMOfficeUP @UPGovt pic.twitter.com/Ybg6R2PwLt
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 3, 2018
सीएम योगी का संबोधन:
गौतमबुद्ध विवि को नये सत्र के लिए बधाई.
जिन छात्र-छात्राओं को पहली बार विश्वविद्यालय में कदम रखने का अवसर मिला है, विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उनका स्वागत।
मैं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.
ग्रीन साइकल एप का उद्घाटन किया हैं
गौतमबुद्ध के नाम पर दो विवि संचालित
कपिलवस्तु में भी एक विवि संचालित
गौतमबुद्ध से हम सभी लोग प्रेरणा लेते हैं.
गौतमबुद्ध को बचपन स ही पता था कि वे सन्यासी बनेंगे.
गौतमबुद्ध को 3 घटनाओं ने झंझोरा
बीमार और मृत को देख कर जिन्दगी को पहचाना
गौतमबुद्ध ने परिवार और राजकाज को त्याग दिया
भगवान बुद्ध की शिक्षाएं भारत की सीमाओं को लांघते हुए पूरी दुनिया में पहुंचीं.
बुद्ध की शिक्षा के लिए भारत आते हैं विदेशी
विदेशों में बौध धर्म के अनुयायी ज्यादा हैं.
भरात में उपासना के लिए लोग स्वतंत्र.
धर्म का पालन करने पर सफलता मिलती है
दुनिया में एक-दूसरे के प्रति द्वेष देखने को मिल रहा है। इससे मुक्ति का मार्ग भगवान बुद्ध की धरती से निकलता है.
जो लोग भारत को अपमानित करते हैं, भारत की गलत छवि प्रस्तुत करते हैं, उनके लिए जवाब इस परिसर से निकलने चाहिए।
इसके लिए हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा.