आज बेहद ख़ास दिन है। पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में आज शाम आने वाले हैं जहाँ उनके साथ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई भी होंगे। दोनों देशों के प्रमुख नॉएडा में सैमसंग कंपनी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी विशेष कार्यक्रम के लिए सड़क के रास्ते ही दिल्ली से नोएडा आयेंगे। यहाँ दोनों देशों के प्रमुख सेक्टर-81 में बने सैमसंग की नई यूनिट का उद्घाटन करेंगे। जिस सैमसंग यूनिट का उद्घाटन आज पीएम मोदी करने जा रहे हैं, उसकी आधारशिला 2016 में अखिलेश सरकार में रखी गयी थी जिसे लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट भी किया है।

सपा सरकार में साइन हुआ था MOU :

यूपी के पूर्व सीएम अख‌िलेश यादव की सरकार में सैमसंग कंपनी के साथ 1970 करोड़ का एमओयू साइन क‌िया गया था। पूर्व सीएम अख‌िलेश यादव ने कहा था क‌ि पॉल‌िसी के माध्यम से यूपी में इनवेस्टमेंट आ रहा है, ये बहुत खुशी की बात है। उन्होंने तत्कालीन सैमसंग के अधिकारी एसके हांग को भी धन्यवाद द‌िया था। पूर्व सीएम अख‌िलेश ने कहा था कि सैमसंग कंपनी के नोएडा में प्लांट लगाने से नौजवानों को रोजगार म‌िलेगा और यूपी की अर्थव्यवस्था भी सुधरेगी। हालाँकि यूपी के विधानसभा चुनावों में सपा सरकार की सत्ता में वापसी नहीं हो सकी और अखिलेश सरकार में शुरू किये गए प्रोजेक्ट का उदघाटन योगी आदित्यनाथ की सरकार में हो रहा है।

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट :

पूर्व सीएम अखिलेश यादव इन दिनों विदेश में हैं लेकिन उनकी नजर प्रदेश क्ले राजनीतिक घटनाक्रम पर बनी हुई है। उन्होंने नोएडा में सैमसंग कंपनी के उद्घाटन पर ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश में दुनिया का जो सबसे बड़ा मोबाइल फ़ोन उत्पादक प्लांट शुरू हो रहा है, उसकी शुरुआत हमारी तरक़्क़ी की सोच ने 2016 में ही सैमसंग कम्पनी को हर अनुमति प्रदान करके की थी। ये ‘कैंचीवाली सरकार’ या तो कैंची से सामाजिक सौहार्द के धागे काट रही है या बस हमारे कामों के उद्घाटन के फ़ीते।

इसके अलावा सपा प्रवक्ता और पूर्व मंत्री जूही सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि असल में यही मोदी सरकार का असली चेहरा है, जो दूसरों के किये पर अपनी वाह वाही बटोर रही है, अखिलेश सरकार द्वारा बोई गयी विकास की खेती की फसल आज योगी और मोदी जी काट रहे हैं वो भी अपना नाम देकर।

                                                              #राम_नाम_जपना_पराया_काम_अपना

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें