गायत्री प्रजापति (gayatri prajapati) पर महिला से गैंगरेप और एक नाबालिग के यौन शोषण का आरोप है. पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पॉक्सो कोर्ट में पेश हए. कोर्ट में गायत्री वा अन्य आरोपी साथियो पर आरोप तय होने है. गायत्री प्रजापति को यूपी चुनाव के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.
पॉक्सो पर गायत्री प्रजापति ने जताई थी आपत्ति:
- गायत्री प्रजापति ने पॉक्सो लगाया जाने पर आपत्ति जताते हुए याचिका दी थी.
- अवकाशकालीन पीठ ने चुनौती देने वाली याचिका पर जवाब देने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया था.
- याचिका के सन्दर्भ में कहा गया था कि अगर उनके खिलाफ इस एक्ट के तहत मामला नहीं बनता है तो इस श्रेणी में अपराध दर्ज नहीं किया जाना चाहिए.
- पीड़ित महिला के कलमबंद बयान को आधार बनाकर तर्क दिया गया है कि प्रजापति के खिलाफ पॉक्सो का अपराध नहीं बनता है.
- वहीँ राज्य सरकार की तरफ से वकील पी के साही का कहना था किपॉक्सो को लेकर और भी सबूत हैं.
- ये सबूत पेश करने के लिए उन्हें थोड़ा वक्त की जरूरत है और 2 सप्ताह का समय उन्होंने मांगा था.
नाबालिग के साथ यौन शोषण का भी आरोप:
- लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में गायत्री प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.
- महिला ने यह भी आरोप लगाया था कि उनकी नाबालिग बेटी का यौन शोषण हुआ है.
- इस संदर्भ में भी गायत्री प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
- यह मामला पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया था.