[nextpage title=”pawan” ]
गैंगरेप के मामले में आरोपी व भगौड़े गायत्री प्रजापति पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। अमेठी से पूर्व विधायक गायत्री पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था। गायत्री प्रतापति का मामला पिछले कई दिनों से राजनीतिक मुद्दा भी बना हुआ है। वहीं सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति के पक्ष में अखिलेश यादव के करीबी भी उतर आए हैं।
अगले पेज पर जाने कौन है यह करीबी
[/nextpage]
[nextpage title=”pawan2″ ]
गायत्री के लिए उमड़ी हमर्ददी
- यह बात किसी से छूपी नहीं है कि गायत्री को सपा सरकार में पूरा संरक्षण मिला।
- लेकिन सरकार जाने के बाद भी उनके पक्ष में बोलने वालों की कमी नहीं हुई है।
- सपा सरकार में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे ने गायत्री की गिरफ्तारी पर बयान दिया।
- उन्होंने कहा कि गायत्री प्रजापति को षड्यंत्र के तहत फसाया गया है।
- पवन पांडे आरोपी गायत्री प्रजापति के पक्ष में जमकर बोले,
- उन्होंने कहा कि आजकर लोग राजनीति की जगह षड्यंत्र करने लगे हैं।
- उन्होंने कहा कि लोग षड्यंत्र कर दूसरों को फसाने की कोशिश में रहते हैं।
- पांडे ने कहा कि गायत्री ने प्रेस के सामने नार्को टेस्ट कराने की मांग की है।
- हालांकि आखिरी में पांडे ने उनके सही या गलत होने पर जवाब देने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें – आलोक रंजन का मुख्य सलाहकार पद से इस्तीफा!
[/nextpage]