उत्तर प्रदेश की पूर्व समाजवादी सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति मौजूदा समय में एक महिला के साथ गैंगरेप और महिला की बेटी से छेड़छाड़ के आरोपों के चलते जेल में बंद हैं। मामले की सुनवाई राज्य की उच्च अदालत की लखनऊ खंडपीठ में चल रही है।
मामले में आज होगी जमानत पर सुनवाई:
- यूपी की पूर्व समाजवादी सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति मौजूदा समय में जेल में बंद हैं।
- पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति एक महिला से गैंगरेप के आरोपों के चलते जेल में बंद हैं।
- इतना ही नहीं गायत्री प्रजापति पर उसी महिला की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ के भी आरोप हैं।
- वहीँ मामला राज्य की उच्च अदालत में विचाराधीन है।
- जिसके तहत मंगलवार 25 अप्रैल को मामले की सुनवाई कोर्ट में होनी है।
- सुनवाई में कोर्ट गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका पर भी सुनवाई करेगा।
पाक्सो एक्ट के विशेष जज ने तलब की डायरी:
- यूपी की पूर्व समाजवादी सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति के मामले में मंगलवार को HC सुनवाई करेगा।
- यह सुनवाई पूर्व मंत्री की जमानत याचिका को लेकर की जाएगी।
- वहीँ गायत्री प्रजापति पर लगे पाक्सो एक्ट के तहत भी अलग मुकदमा चल रहा है।
- जिसके तहत पाक्सो एक्ट मामले की सुनवाई विशेष जज करेंगे।
- पाक्सो एक्ट के विशेष जज ने गायत्री प्रजापति की केस डायरी को तलब किया है।
- ज्ञात हो कि, गायत्री ने फरार रहने के बाद यूपी चुनाव के बाद पुलिस में आत्मसमर्पण किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#former cabinet minister
#former cabinet minister of uttar pradesh gayatri
#former cabinet minister of uttar pradesh gayatri prajapati gangrape case hearing today
#gayatri prajapati gangrape case hearing
#gayatri prajapati gangrape case hearing today
#gayatri prajapati gangrape case hearing today at lucknow high court
#High Court
#lucknow
#Lucknow High Court
#Uttar Pradesh
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार