सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने लोकायुक्त से सपा नेता गायत्री के खिलाफ अवैध खनन और आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत की थी. जिसके जवाब में लोकायुक्त ने गायत्री प्रजापति के खिलाफ जांच करने से इनकार कर दिया है. यही नही लोकायुक्त ने इस जांच को न्यायोचित भी नही माना है. गौरतलब हो की नूतन ठाकुर ने इस मामले में पहले भी लोकायुक्त से शिकायत की थी लेकिन पूर्व लोकयोक्त ने जांच को अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया था.
इस मामले में जेल में हैं गायत्री प्रजापति-
- सपा नेता गायत्री प्रजापति फिलहाल बलात्कार मामले के चलते जेल में हैं.
- गायत्री पर एक महिला ने बलात्कार और उसकी बेटी का यौन शोषण करने का आरोप लगाया था.
- इस मामले में महिला ने यूपी पुलिस से गुहार भी लगाई थी.
- लेकिन पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई थी.
- सुनवाई न होने पर ये मामला सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंचा.
- जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को बलात्कार के मामले में FIR दर्ज करने का आदेश दिया था.
- यूपी चुनाव में सरकार बदलने के तत्काल बाद ही गायत्री प्रजापति को लखनऊ के आशियाना से गिरफ्तार कर लिया गया था.
- जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था.
गायत्री के खिलाफ दर्ज है मुकदमा:
- क्राइम नंबर 29-17 पर गायत्री प्रजापति के अलावा 5 अन्य आरोपियों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
- आईपीसी की धारा 511 504, 506 के 3/4 और 376-D के अलावा गायत्री प्रजापति पर पॉक्सो एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें