उत्तर प्रदेश की पूर्व समाजवादी सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति वर्तमान समय में गैंगरेप और एक नाबालिग से छेड़छाड़(gayatri prajapati pocso) के मामले में जेल में बंद हैं। जिसके तहत मंगलवार 13 जून को गायत्री प्रजापति के मामले में लखनऊ हाई कोर्ट में सुनवाई की गयी थी।
जमानत याचिका पर हुई सुनवाई(gayatri prajapati pocso):
- गैंगरेप और पाक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद गायत्री प्रजापति की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई।
- यह सुनवाई लखनऊ हाई कोर्ट में की गयी थी।
- वहीँ सुनवाई के दौरान कोर्ट ने गायत्री प्रजापति को मामले में राहत नहीं दी है।
- गौरतलब है कि, गायत्री प्रजापति की ओर से जमानत की याचिका दायर की गयी थी।
HC ने गायत्री पर पाक्सो लागू होता है या नहीं? पर राज्य सरकार से माँगा जवाब(gayatri prajapati pocso):
- मंगलवार को लखनऊ हाई कोर्ट में गायत्री प्रजापति की जमानत को लेकर सुनवाई की गयी थी।
- जिसके बाद हाई कोर्ट ने मामले में पूछा कि, गायत्री प्रजापति पर पाक्सो कानून लागू होता है या नहीं?
- सवाल के जवाब के लिए HC ने सरकार को 3 हफ़्तों का समय दिया है।
- जिसके बाद मामले की अगली सुनवाई 4 जुलाई को HC की लखनऊ बेंच में की जाएगी।
जिला जज ने दी थी गलत जमानत(gayatri prajapati pocso):
- इससे पहले गायत्री प्रजापति को जिला जज ने मामले में जमानत दी थी।
- जिसके बाद राज्य सरकार ने मामले में याचिका डाली थी।
- राज्य सरकार की याचिका के बाद HC द्वारा गायत्री की जमानत को रद्द कर दिया गया था।
- साथ ही जिला जज को गलत जमानत देने के चलते निलंबित भी कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें: सरकारी खर्चे पर लालू यादव ने कराया इलाज, बीजेपी ने की कार्यवाई की मांग!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें