[nextpage title=”gayatri prajapati rape case” ]
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुका है, सूबे के चुनाव में अब तक छह चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। वहीँ समाजवादी पार्टी के लिए यह विधानसभा चुनाव किसी बुरे सपने की तरह साबित हो रहा है। सपा के काबीना मंत्री गायत्री प्रजापति बलात्कार के आरोप में फरार हैं। वहीँ गायत्री प्रजापति के बलात्कार मामले में पीड़ित पक्ष के वकील की ओर से बयान दिया गया है। इस बयान ने मामले को नया मोड़ दे दिया है।
अगले पेज पर जानें पीड़ित पक्ष के वकील का गायत्री को लेकर दिया गया बयान:
[/nextpage]
[nextpage title=”gayatri prajapati rape case2″ ]
पीड़ित पक्ष के वकील के बयान से मामले को नया मोड़:
- यूपी विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुका है।
- जिसके तहत सभी दल सातवें चरण के प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।
- इसी बीच सपा की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही हैं।
- सपा नेता गायत्री प्रजापति बलात्कार के मामले में फरार चल रहे हैं।
- इसी बीच पीड़ित महिला पक्ष के वकील ने गायत्री प्रजापति रेप केस में बयान दिया है।
- उन्होंने कहा है कि, हम लोग पासपोर्ट जब्त किये जाने या गिरफ़्तारी के लिए चिंतित नहीं हैं।
दी जा रही हैं धमकियाँ:
- पीड़ित पक्ष के वकील ने आगे कहा कि, पीड़ित महिला, उसके परिवार और गवाहों को बराबर धमकाया जा रहा है।
- ज्ञात हो कि मामले में महिला को यूपी पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही गयी थी।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Gayatri Prajapati Rape Case
#gayatri prajapati rape case new twist after victims's lawyer statement
#leader gayatri prajapti is a rapist
#new twist after victims's lawyer statement
#Samajwadi Party
#samajwadi party leader gayatri prajapti is a rapist.
#victims's lawyer statement
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#गायत्री प्रजापति रेप केस
#पीड़ित पक्ष के वकील का बयान
#समाजवादी पार्टी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार