उत्तर प्रदेश की पूर्व समाजवादी सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति को महिला से गैंगरेप और उसी महिला की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के आरोपों के मामले में बीते मंगलवार को लखनऊ हाई कोर्ट की पाक्सो अदालत ने जमानत दे दी थी. जिसके बाद गायत्री प्रजापति बुधवार 26 अप्रैल को जेल से रिहा हो गए थे. लेकिन गायत्री प्रजापति की जमानत से जुड़ा एक और मामला प्रकाश में आया है. जिसमे जमानतदार वैरिफिकेशन प्रक्रिया में उल्लंघन करने पर अमेठी के मुंशीगंज इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है.
गायेत्री के करीबी दरोगा आर के सिंह निलंबित-
- सपा मंत्री गायत्री प्रजापति को महिला से गैंगरेप और उसकी बेटी से छेड़छाड़ के मामले में पाक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया था.
- जिसके बाद बीते मंगलवार को लखनऊ हाईकोर्ट की पाक्सो अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी.
- इस बीच गायत्री प्रजापति की जमानत से जुड़ा एक और मामला प्रकाश में आया है.
- जिसमें जमानत पेपर वैरिफिकेशन प्रक्रिया में उल्लंघन करने पर मुंशीगंज इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है.
- बता दें की ये दरोगा आर के सिंह गायत्री प्रजापति का बहुत करीबी है.
- दरोगा आर. के. सिंह गायत्री प्रजापति के जमानत के कागज़ात को हाथों हाथ माँगा रहा था.
- जब की इन कागजातों को डाक द्वारा मंगाए जाने के नियम है.
- मामला संज्ञान में आने के बाद sp अमेठी ने दरोगा को निलंबित कर दिया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें